Categories: खेल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बोला- हमें एशिया कप स्थगित होने की जानकारी नहीं

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को कहा कि उन्हें एशिया कप रद्द होने की कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा था कि सितंबर में होने वाला एशिया कप रद्द कर दिया गया है। दरअसल, इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में ही सितंबर में होना है।

पाकिस्तान बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पीसीबी को टी-20 फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप के टलने की जानकारी नहीं है। उसे अब तक एसीसी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।’’ हालांकि, एसीसी के अध्यक्ष नजमुल हसन का अब तक कोई बयान नहीं आया है।

पीसीबी एसीसी के फैसले का इंतजार कर रहा
पाकिस्तानी मीडिया में पीसीबी चीफ एहसान मनी के हवाले से लिखा- ‘‘हम अभी एशिया कप को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। वे अभी कुछ चीजों को लेकर पूछताछ कर रहे हैं। यह हो सकता है कि सौरव गांगुली को इस बारे में कुछ जानकारी पता हो, लेकिन मुझे अब तक कुछ पता नहीं है। अभी तक हमने एसीसी से कुछ नहीं सुना है।’’

पीसीबी ने कहा था- एशिया कप की तारीखों में बदलाव मंजूर नहीं होगा
पिछले महीने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की बैठक में एशिया कप को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया था। बैठक के बाद पीसीबी सीईओ वसीम खान ने कहा था कि एशिया कप तय समय पर होगा। आईपीएल के लिए एशिया कप की तारीखों में कोई बदलाव मंजूर नहीं होगा। हालांकि, पीसीबी ने श्रीलंका को एशिया कप कराने का प्रस्ताव दिया था। जिस पर लंकाई बोर्ड का कोई बयान नहीं आया।

एशिया कप में 6 टीमें खेलती हैं
एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेती हैं। ये हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश। छठवीं टीम का फैसला क्वॉलिफायर के जरिए होता है।

भारत ने 7 बार खिताब जीता
1984 में पहला एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था। टूर्नामेंट हर 2 साल में होता है। 2018 का एशिया कप भी यूएई में ही खेला गया था। टीम इंडिया ने अब तक 7, श्रीलंका 5 और पाकिस्तान 2 बार विजेता बना। बांग्लादेश टीम अब तक यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago