यूपी में लॉकडाउन : बाजार, सड़कें सूनी, लेकिन बस स्टाप हवाई अडडा, रेलवे स्‍टेशन पर भीड़ जमा

लखनऊ. कोरोनावायरस के बढ़ते मरीजों के बीच उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से 55 घंटे का प्रदेशव्यापी प्रतिबंध लागू हो चुका है। यह 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक रहेगा। कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा घोषित की गयी रविवार तक की बंदी का असर राजधानी मेें पूरी तरह दिख रहा है। सड़़कों पर पुलिस का पहरा है और केवल आवश्‍यक सेवाओं से जुडे लोगों को ही बाहर निकलने की छूट दी जा रही है।

बेवजह बाहर निकलने वालों के लिए पुलिस हर चौराहेे चेकिंग कर उनको लौटा रही है। बंदी से सबसे अधिक मुश्किल बाहर से आने वाले यात्रियों को उठानी पड रही है। हालांक‍ि प्रशासन ने टिकट दिखाकर निजी वाहन इस्‍तेमाल करने की छूट दी है लेकिन इसके बावजूद हवाई अडडा, रेलवे स्‍टेशन और बस स्‍टेशनों पर लोग जमा हैं।

बाहर से आने वालों के लिए अपने गंतव्‍यों तक पहुंचने के लिए वाहन नहीं मिल पा रहे हैं जिससे अफरातफरी है। प्रशासन ने स्‍टेशन के बाहर बसों का इंतजाम किया है लेकिन इसके बावजूद लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। हालांकि शहर में सभी प्रमुख बाजार, दुकानें और निजी व सरकारी कार्यालय बंद हैं। पुलिस और प्रशासन के बडे अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हैं। बंदी का पालन कराने के लिए प्रशासन ने अस्‍सी टीमें बनायी हैं जो थानावार सक्रिय रहकर नियमों का पालन करा रही हैं।

आज से मास्क न पहनने पर 100 रुपए की जगह 500 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड 1347 नए केस मिले। इससे पहले 7 जुलाई को 1346 नए केस मिले थे। इसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 33,451 हो गई है।

बाराबंकी में सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा 

बाराबंकी : प्रदेश सरकार के 55 घंटे लॉकडाउन के आदेश का असर शनिवार को सुबह से दिखा। शहर के घंटाघर, धनोखर, छाया चौराहा, बेगमगंज, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर दुकानें बंद रही। मुख्य चौराहों से लेकर बाजार में पुलिस गश्त भी तेज रही। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। मुख्य बाजार में जहां लोग भीड़ लगाकर निकले उनको पुलिस ने खदेड़ा। जिला चिकित्सालय में अन्य दिनों की अपेक्षाकृत भीड़ कम रही। ग्रामीण क्षेत्र में भी लॉकडाउन का असर दिखा दुकानें मुख्य बाजारों की बंद रही।

सीतापुर : बाजार बंद, सड़क पर सन्नाटा

55 घंटे की बंदी के पहले दिन शहर व ग्रामीण क्षेत्र का बाजार पूरी तरह से बंद रहा। जिले की सड़कों पर भी सन्नाटा नजर आया। हालांकि सुबह के समय सब्जी मंडी में शारीरिक दूरी का मखौल उड़ा। लोग बगैर मास्क के भी नजर आए।

यह तस्वीर गाजियाबाद की है। यहां प्रदेशव्यापी प्रतिबंध सख्ती से लागू किया गया है। कई जगहों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की है। सभी कार्यालय, बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। सिर्फ जरूरी सेवाओं की अनुमति है।

13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक यह व्यवस्था लागू रहेगी

  • प्रदेश के सभी कार्यालय और शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार, हाट, गल्ला मंडी और व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे।
  • स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवा समेत जरूरी सेवाओं और वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहेगी।
  • धार्मिक स्थल भी पहले की तरह खुले रहेंगे।
  • रेलवे और हवाई सेवाएं जारी रहेंगी।
  • ट्रेन से आने वाले यात्रियों के आवागमन के लिए रोडवेज की बसों की व्यवस्था की जाएगी। रोडवेज की अन्य सेवाओं पर प्रतिबंधित रहेगा।
  • हवाई अड्डों से यात्री अपने गंतव्य के लिए जा सकेंगे।
  • माल की ढुलाई करने वाले वाहनों का आवागमन भी जारी रहेगा।
  • राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के किनारे स्थित पेट्रोल पंप पर ढाबे खुले रहेंगे।
  • बड़े निर्माण कार्य भी जारी रहेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सभी औद्योगिक इकाइयां चालू रहेगी।
  • सभी औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क भी अनिवार्य रूप से संचालित होंगी।

कोरोना टेस्टिंग बढ़ी तो बढ़ते जा रहे कोरोना केस
राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को 24 घंटे में 38,006 सैंपल की जांच हुई है। अब तक 889 रोगियों की मौत हुई है। अब तक कुल संक्रमितों का 65 फीसदी यानी 21,787 मरीज ठीक हो चुके हैं। 11,024 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है।

कानपुर में सबसे ज्यादा 7 मरीजों की मौत
राज्य में बीते 24 घंटे में 27 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। सबसे ज्यादा 7 मौत कानपुर में हुई हैं। इसके अलावा, लखनऊ में 3, वाराणसी, गोरखपुर, गोंडा और झांसी में 2-2, मेरठ, सहारनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, मथुरा, सुल्तानपुर, रायबरेली, हरदोई, जालौन, मिर्जापुर, हाथरस में एक-एक मरीज की जान गई है। राज्य में अब तक कुल 10,74,112 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

यहां मिले 1347 नए मरीज 
लखनऊ में 140, गाजियाबाद में 124, नोएडा में 87, बाराबंकी में 69, झांसी में 61, मेरठ में 59, वाराणसी में 50, देवरिया में 48, मुरादाबाद में 47, प्रयागराज में 45, बलिया में 33, अलीगढ़ में 31, बुलंदशहर में 29, बरेली में 25, संभल, मऊ में 24-24, आगरा में 21, गोरखपुर में 20, रामपुर, उन्नाव में 18-18, अयोध्या में 16, बस्ती, हरदोई में 15-15, बिजनौर, बहराइच, संतकबीरनगर, फर्रुखाबाद में 13-13, सीतापुर में 12, आजमगढ़ में 11, सिद्धार्थनगर, मुजफ्फरनगर इटावा में 10-10, जौनपुर, हापुड़, भदोही 9-9, बदायूं, चंदौली, कुशीनगर में 8-8, सहारनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात में 7-7, मथुरा, लखीमपुर खीरी, बागपत, हमीरपुर में 6-6, मिर्जापुर में 5, पीलीभीत, ललितपुर में 4-4, गाजीपुर, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, फतेहपुर, शामली, बलरामपुर, मैनपुरी, कासगंज में 3-3, प्रतापगढ़, अमरोहा, जालौन, औरैया, एटा, शाहजहांपुर में 2-2, रायबरेली, अंबेडकरनगर, कौशांबी, बांदा, हाथरस, महोबा में 1-1 मरीज मिला।

यह तस्वीर लखनऊ की है। यहां शुक्रवार रात 10 बजे से लागू हुए प्रदेशव्यापी प्रतिबंध का असर देखने को मिल रहा है।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago