Categories: खास खबर

काफी गहरी थीं विकास की सियासी जड़ें, बसपा सरकार पर लगे थे संगीन आरोप

कानपुर। कानपुर के बिकरु गांव में 8 पुलिसवालों की हत्या करने वाला गैंगस्टर विकास दुबे घटना के 8वें दिन शुक्रवार को एनकाउंटर में मारा गया। 5 लाख के इनामी विकास के एनकाउंटर की पुलिस की कहानी पर अब सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच, इससे जुड़े कुछ किस्से और राजनीतिक कनेक्शन भी सामने आ रहे हैं।

एक मामला उसकी हिस्ट्रीशीट से जुड़ा है। 2009 में कानपुर के तत्कालीन एसएसपी ने ही विकास की हिस्ट्रीशीट फाड़ते हुए कहा था कि ऐसे लोगों को भी जीने का हक है, जो काफी समय पहले अपराध छोड़ चुके हैं।

क्या था पूरा मामला
साल 2009 में उत्तरप्रदेश में बसपा की सरकार थी। वरिष्ठ पत्रकार अनूप बाजपेयी बताते हैं कि उस समय के कानपुर के तत्कालीन एसएसपी आनंद स्वरूप ने अपराध छोड़ चुके हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट बनवाई थी। इसमें ऐसे लोगों के नाम थे, जिनकी हिस्ट्रीशीट खुली थी, लेकिन उन्होंने लंबे समय से कोई अपराध नहीं किया था और अपने किए अपराधों की सजा काट चुके थे।

इस कवायद की वजह यह बताई गई थी कि कई बार जिले में कोई अपराध होने पर पुलिस उन पुराने हिस्ट्रीशीटरों को भी तंग करती है, जिनका अब अपराध से कोई वास्ता नहीं है। इस सूची में ज्यादातर हिस्ट्रीशीटर 60 से 80 साल की उम्र के लोग थे। उस समय विकास दुबे 40-45 साल का था। विकास को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया था। यहां तत्कालीन एसएसपी ने विकास की हिस्ट्रीशीट फाड़ दी थी।

हिस्ट्रीशीट फाड़ने पर राजनीति खूब हुई थी
इस कार्यक्रम को कवर करने वाले सीनियर जर्नलिस्ट मनीष निगम बताते हैं कि हिस्ट्रीशीट फाड़े जाने के घटनाक्रम पर कानपुर में जमकर राजनीति हुई थी। विकास के विरोधियों ने तत्कालीन बसपा सरकार पर निशाना साधा था। विपक्ष ने आरोप लगाए गए थे कि बसपा से जुड़े आपराधिक लोगों को क्लीन चिट दी जा रही है।

क्या है विकास की हिस्ट्रीशीट?

  • विकास की हिस्ट्रीशीट के मुताबिक, उसके खिलाफ 60 केस दर्ज हैं। 2007 में विकास पर चौबेपुर थाने में क्राइम नम्बर 265/07 में 3(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। इसके बाद 2012 तक जब तक बसपा सरकार रही, कोई केस दर्ज नहीं हुआ।
  • पत्रकार अनूप बाजपेयी कहते हैं कि उस समय बसपा सरकार में ब्राह्मण नेताओं का दबदबा था। कानपुर की घटना के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें विकास भी कह रहा है कि मायावती उसे सीधे नाम से जानती हैं। शायद यही वजह रही कि 2007 में जिस पर गैंगस्टर एक्ट लगा, उसके बाद 5 साल तक उस पर कोई केस दर्ज नहीं किया गया। बसपा के बाद सपा सरकार आई। विकास के खिलाफ साल 2015 में 2 केस दर्ज हुए।

बिकरु शूटआउट से पहले 2017 में हत्या का केस दर्ज हुआ था
ऐसा नहीं है कि विकास दुबे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद शांत बैठ गया था। हिस्ट्रीशीट के मुताबिक विकास दुबे पर 2017 में 4 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें एक हत्या का मुकदमा भी है।  2018 में 1 और 2020 में 2 मुकदमे दर्ज हैं। इसके बावजूद विकास दुबे खुला घूम रहा था। विकास ने 1992 में पहली हत्या की थी।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago