तिरप। अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के खोंसा इलाके में सुरक्षाबलों ने 6 उग्रवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया। उग्रवादियों की 6 राइफल, कारतूस और दूसरे हथियार भी बरामद हुए हैं। असम राइफल्स का एक जवान भी जख्मी हो गया। उग्रवादियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन छेड़ा था।
दूसरी ओर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराए। इनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी इदरीस भट था। वह 2018 में पाकिस्तान गया था। आतंकी एलओसी से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। उनके पास दो एके-47 और भारी मात्रा में गोला बारूद था।
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जवानों को शनिवार तड़के नौगाम सेक्टर में संदिग्ध मूवमेंट दिखा, उसके बाद कार्रवाई की गई। आतंकी एलओसी पर लगी फेंसिंग काटने की कोशिश कर रहे थे। सीमा पार आतंकी लॉन्चपैड पूरी तरह सक्रिय हैं, वहां 250 से 300 आतंकी मौजूद हैं।
इस महीने 6 आतंकी मारे गए
सुरक्षाबलों ने इस महीने में अब तक 6 आतंकी मार गिराए हैं। इससे पहले पुलवामा जिले के गोसू इलाके में एक आतंकी को मार गिराया था। वहीं, एक जवान भी शहीद हो गया था। 4 जुलाई को कुलगाम के अर्राह इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी मारे गए थे। 2 जुलाई को श्रीनगर के मालबाग में सुरक्षाबलों ने आईएस के 1 आतंकी को ढेर किया था।
पिछले महीने 18 एनकाउंटर में 51 आतंकी मारे गए
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…