उप्र: बीते चौबीस घंटों में 1,388 लोग मिले पॉजिटिव, 934 लोगों की हो चुकी है मौत

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 12,208 हो गई है। वहीं अब तक 23,334 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। बीते चौबीस घंटों में संक्रमण के 1,388 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब तक प्रदेश में इस वायरस से 934 लोगों की मौत हो चुकी है।
अब तक 11,56,089 कोरोना नमूनों की हो चुकी है जांच
अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में शनिवार को विभिन्न प्रयोगशालाओं में 39,623 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इससे पहले शुक्रवार को अभी तक की सर्वाधिक 42,354 नमूनों की जांच की गई थी। वहीं गुरुवार को 38,006, बुधवार को 32,826, मंगलवार को 34,085 और सोमवार को 30,329 कोरोना नमूनों की विभिन्न प्रयोगशालाओं में जांच की गई। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 11,56,089 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है।
12,213 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
राज्य में इस समय 12,213 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 4,407 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं। फैसिलिटी क्वारंटाइन में उन लोगों को रखा गया है जो कि कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में रहे हैं। हॉटस्पॉट में होने के कारण उनमें लक्षण नजर आये या जिनमें संक्रमण की सम्भावना होती है।
2,442 पूल के जरिए 13,930 नमूनों की हुई जांच
उन्होंने बताया कि शनिवार को 2,442 पूल के जरिए 13,930 नमूनों की जांच की गई। इनमें 2,098 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई। वहीं 344 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई।
इससे पहले शुक्रवार को 2,916 पूल के जरिए 16,945 नमूनों की जांच की गई। इनमें 2,443 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 370 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 473 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 95 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
आरोग्य सेतु एप को लेकर 2,01,167 लोगों को किया जा चुका है फोन
उन्होंने बताया कि प्रदेश में ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करने वालों के जो अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें सम्बन्धित जनपदों को भेजा जा रहा है। वहीं कन्ट्रोल रूम के जरिए जो लोग संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये हैं, उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दे रहे हैं। अब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 भी इसमें मदद कर रही है और उसके जरिए भी लोगों को फोन किया जा रहा है। अभी तक 2,01,167 लोगों को फोन किया जा चुका है। इन्हें सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
6.11 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक कुल 27,833 क्षेत्रों में 1,64,788 टीमों ने 1,19,64,948 घरों के 6,11,43,056 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया है।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago