अयोध्या। कोरोना संकटकाल के चलते इस साल सावन माह में कांवड़ यात्रा पर रोक है। ऐसे में तमाम लोग अपने अराध्य भगवान भोलेनाथ का अभिषेक गंगाजल से नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन, डाक विभाग ऐसे शिवभक्तों के लिए राहत की खबर लेकर आया है। अब डाक विभाग ने सावन के पवित्र माह में गंगोत्री के गंगाजल को भोलेनाथ के भक्तों तक पहुंचाने की व्यवस्था डाकघरों से की है।
जिससे वे भोले शंकर का अभिषेक अब गंगोत्री के पवित्र गंगा जल से घर बैठे कर सकेंगे। अयोध्या और अंबेडकरनगर जिलों के प्रधान डाक घरों में गंगाजल की काउंटर बिक्री की विशेष व्यवस्था की गई है।
लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं केके यादव ने बताया कि, यह व्यवस्था शहर के प्रधान डाकघर सहित चयनित डाकघरों में की गई है। जहां से शिव भक्त गंगा के उद्गम स्थान गंगोत्री से संग्रहित शुद्ध गंगाजल खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि 250 मिलीलीटर की बोतल का गंगा जल मात्र 30 रुपए में उपलब्ध करवाया जा रहा है।
डाक निदेशक यादव ने कहा कि, कोरोना संकट में इस साल सावन माह में बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक या अन्य अनुष्ठान के लिए गंगाजल, गंगोत्री, ऋषिकेश, हरिद्वार इलाहाबाद अथवा बनारस के गंगा तट जाकर लाने की जरूरत नहीं है। अब गंगा जल डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध है।
अयोध्या मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आरएन यादव ने बताया कि अयोध्या, फैजाबाद प्रधान डाकघर तथा अकबरपुर प्रधान डाकघरों में गंगाजल बिक्री हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं। डाकघर से गंगाजल खरीदने वाली संगीता दीक्षित का कहना था कि डाकघर की यह पहल श्रद्धालुओं के लिए वरदान है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…