लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर सरकार के साथ ही विपक्ष भी चिंतत है। सीएम योगी आदित्यनाथ जहां रोज अपनी टीम के साथ इस पर नियंत्रण के उपाय खोजते हैं, वहीं विपक्ष के नेता भी सरकार पर तंज कसने के साथ राय भी देते हैं। बसपा की मुखिया मायावती के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताने के साथ ही ट्वीट भी किया है।
बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि कोरोना महामारी व उस कारण लॉकडाउन की मार से पीड़ित काफी बदहाल उत्तर प्रदेश में अपने घर वापस लौटे लाखों प्रवासी श्रमिक परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब बने रहने के कारण अब वह लोग फिर से रोजी-रोटी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हो रहे हैं। यह अति-गंभीर व चिन्ता की बात है।
मायावती ने कहा, कोरोना बीमारी से रोकथाम के लिए यूपी में बनाये गये सरकारी कोविड केंद्रों में से अधिकतर वहां पर उचित साफ-सफाई व रख-रखाव आदि के तथा अन्य अभाव के कारण कहीं बीमारी के नए केन्द्र न बन जायें, सरकार इस पर भी गंभीरता से ध्यान दे तो यह बेहतर होगा।
प्रियंका ने कसा तंज
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर तंज कसा है। प्रियंका ने लिखा कि लखनऊ में बैठकर ही उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना से लड़ने के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन वहीं से दो किलोमीटर उनके दावों की पोल खुल रही है। यूपी में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में सरकार को झूठे दावों की बजाय सुदृढ़ व पारदर्शी नीतियों से काम लेना होगा।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…