Categories: खास खबर

राजस्‍थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामला : गिरफ्तार संजय जैन पुलिस रिमांंड पर

जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को गिराने के कथित षड्यंत्र में शामिल आरोपित संजय जैन को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा शुक्रवार देर रात गिरफ्तार करने के बाद शनिवार दोपहर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट द्वितीय (सीएमएम-दो) के न्यायाधीश डीआर मीणा के सामने पेश किया गया। जहां आरोपित से विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में पूछताछ के लिए एसओजी ने सात दिन के पुलिस रिमांड की मांग की।
कोर्ट ने आरोपित को पूछताछ के लिए 4 दिन का पुलिस रिमांड सौपा। इसके अलावा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम आरोपित संजय जैन तथा इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार भरत मालानी और अशोक सिंह चौहान के कनेक्शन भी खंगालने में जुटी है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आंतकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) व एसओजी अशोक कुमार राठौड़ ने बताया कि विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त मामले में शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किए गए आरोपित संजय जैन उर्फ संजय बरडिया को शनिवार को कोर्ट में पेश किया था, जहां पूछताछ के लिए कोर्ट ने चार दिन के पुलिस रिमांड दिया है। अब स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम संजय जैन की कॉल डिटेल खंगाली जाएगी। जिससे उसके संपर्कों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।
इसके साथ ही आरोपित संजय जैन से जानकारी जुटाई जाएगी कि वो विधायकों से कब-कब संपर्क में रहा। गजेंद्र सिंह कौन है। भंवरलाल से कभी संपर्क में रहा या बात हुई है। पहली बार कब मिला और अगर विधायकों से फोन पर बात हुई तो कितनी देर हुई। इसके साथ राज्यसभा चुनाव के दौरान की गई गतिविधियों के बारे मे भी पूछताछ की जाएगी।
राजस्थान में खरीद फरोख्त से संबंधित वायरल हुए ऑडियो के मामले में एसओजी ने संजय जैन उर्फ संजय बरडिया निवासी मूलत लूूणकरणसर जिला बीकानेर हाल शास्त्रीनगर को 24 घंटे की पूछताछ के बाद शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया था। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप अधिकारियों ने बताया कि आरोपित संजय जैन का भाजपा व कांग्रेस के कई नेताओं से संपर्क रहा है।
होटल व्यवसाय से जुड़े होने के कारण कई आईपीएस और आईएएस से अच्छे संबंध रहे है। राजनीतिक पार्टी में पूर्व पदाधिकारी रहने वाले संजय जैन का आडत, होटल व अन्य कई बड़े कारोबार है, जिसने विदेशा में अपना काम फैला रखा है। इससे पहले विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में अशोक सिंह और भरत मालानी को गिरफ्तार किया गया था।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

2 months ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

2 months ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

2 months ago