Categories: Lead News

देश में कोरोना विस्फोट : 24 घंटे में रिकॉर्ड 39 हजार मामले, 543 की मौत

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामलों में रविवार को अब तक की सबसे बड़ी उछाल आई। पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस के 38,902 नए मामले सामने आए। यह लगातार चौथा दिन है जब कोरोना वायरस के एक दिन में 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 23672 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

रविवार सुबह अद्यतन किए गए आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 543 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 26,816 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 10,77,618 हो गए जिनमें से 3,73,379 लोगों का उपचार चल रहा है और 6,77,423 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमित हुए लोगों में विदेशी भी शामिल हैं।

पिछले 24 घंटों में जिन 543 लोगों की मौत हुई है उनमें से 144 की महाराष्ट्र, 93 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 52 की आंध्र प्रदेश, 27 की पश्चिम बंगाल, 26 की दिल्ली, 24 की उत्तर प्रदेश, 17 की हरियाणा, 16 की गुजरात और नौ लोगों की मध्यप्रदेश में मौत हुई।

बिहार, पंजाब और राजस्थान में सात-सात लोगों ने जान गंवाई। इसके बाद तेलंगाना में छह, जम्मू कश्मीर में पांच, ओडिशा और पुदुचेरी में तीन-तीन, असम, त्रिपुरा और केरल में दो-दो जबकि चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण से हुई है।

24 घंटे में तीन लाख 58 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच हुई
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 18 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए 1,37,91,869 नमूनों का परीक्षण किया गया। जिनमें से 3,58,127 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया।

इस वैश्विक महामारी से अब तक कुल 26,816 लोगों की मौत हुई है जिनमें से सबसे अधिक 11,596 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद दिल्ली में 3,597, तमिलनाडु में 2,403, गुजरात में 2,122, कर्नाटक में 1,240, उत्तर प्रदेश में 1,108, पश्चिम बंगाल में 1,076, मध्यप्रदेश में 706 और आंध्र प्रदेश में 586 लोगों की मौत हुई।

राजस्थान में कोविड-19 से अभी तक 553, तेलंगाना में 409, हरियाणा में 344, पंजाब में 246, जम्मू कश्मीर में 236, बिहार में 208, ओडिशा में 86, असम में 53, उत्तराखंड में 52, झारखंड में 46 और केरल में 40 लोगों ने जान गंवाई।

पुदुचेरी में इस संक्रमण से 28, छत्तीसगढ़ में 24, गोवा में 21, चंडीगढ़ में 12, हिमाचल प्रदेश में 11, त्रिपुरा में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, मेघालय और दादरा और नागर हवेली तथा दमन और दीव में दो-दो जबकि लद्दाख में एक मरीज की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों में 70 प्रतिशत से अधिक को पहले से अन्य बीमारियां भी थी।

महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 3,00937 मामले सामने आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 1,65,714, दिल्ली में 1,21,582, कर्नाटक में 59,652, गुजरात में 47,390, उत्तर प्रदेश में 47,036, आंध्र प्रदेश में 44,609 और तेलंगाना में 43,780 लोग संक्रमित पाए गए। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामले बढ़कर 40,209, राजस्थान में 28,500, हरियाणा में 25,547, बिहार में 25,136, असम में 22,918 और मध्यप्रदेश में 21,763 हो गए।

ओडिशा में 16,701, जम्मू कश्मीर में 13,198, केरल में 11,659 जबकि पंजाब में 9,792 मामले सामने आए। झारखंड में 5,342, छत्तीसगढ़ में 5,233, उत्तराखंड में 4,276, गोवा में 3,484, त्रिपुरा में 2,654, पुडुचेरी में 1,894, मणिपुर में 1,891, हिमाचल प्रदेश में 1,457 और लद्दाख में 1,159 लोग संक्रमित पाए गए। नगालैंड में 978, चंडीगढ़ में 700, अरुणाचल प्रदेश में 650 और दादरा और नागर हवेली तथा दमन और दीव में 602 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए। मेघालय में 418, मिजोरम में 284, सिक्किम में 275 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप में 198 मामले सामने आए।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago