नई दिल्ली। अभिनेत्री श्रुति बापना ने वेब सीरीज ‘ब्रीद: इनटू द शैडो’ में एक समलैंगिक का किरदार निभाया है। उनका कहना है कि जब उन्होंने यह भूमिका निभाई थी तो इसे लेकर वह आशंकित नहीं थीं। यह पहली बार था जब श्रुति ने समलैंगिक का रोल निभाया। इतना ही नहीं उन्होंने इस थ्रिलर सीरीज में अभिनेत्री निथ्या मेनन के साथ लिपलॉक सीन भी दिया।
श्रुति ने बताया, “जब मुझे यह रोल मिला, तो मैंने इन अंतरंग सीन के बारे में ज्यादा नहीं सोचा। हां, एक अभिनेत्री के रूप में यह आसान नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अंतरंग समलैंगिक दृश्य करने के बारे में आशंकित थीं, तो उन्होंने इससे इंकार किया।
उन्होंने बताया, “मैंने अपने किरादार नताशा को एक समलैंगिक महिला के रूप में समझने और खोजने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की थी। उस महिला की सेक्सुअल आइडेंटिटी जानने-महसूस करने के लिए यह मेरे लिए यह मनोविज्ञान में गोता लगाने के लिए दिलचस्प था।”
वह कहती है कि उसे पता था कि इस दृश्य को सही माना जाएगा और यह “सही इरादे” के साथ किया गया था। उनके इस प्रदर्शन पर परिवार ने क्या प्रतिक्रिया दी है? इस पर उन्होंने कहा, “वे सभी बहुत खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं। वे भी खुश हैं कि मुझे स्क्रीन में जगह मिली। इस सीरीज में अभिषेक बच्चन और अमित साध ने अहम भूमिका निभाई है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…