लखनऊः बाहर से आने वालों की जांच हुई नहीं, भेजे जा रहे निगेटिव रिपोर्ट के मैसेज

लखनऊ। फ्लाइट से आ रहे लोगों की कोरोना जांच हुए बिना ही उन्हें ढाई से तीन माह बाद ‘रिपोर्ट निगेटिव’ के मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसमें लैब के नाम सहित जांच की तिथि भी दर्शाई जा रही है। मोबाइल पर मिल रहे इन संदेशों ने जांच की पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच के नाम पर बड़े घपले की आशंका है।

राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में जांच रिपोर्ट दो से तीन दिन में मिल पा रही है। इसी बीच फ्लाइट से यात्रा के दो-तीन माह बाद भी जिन लोगों ने अभी तक कोविड-19 की जांच नहीं कराई है, उनके मोबाइल पर भी मैसेज भेजकर बताया जा रहा है कि आपकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है।

मैसेज में जांच करने वाली लैब का नाम, जांच की तिथि के साथ आईडी का भी जिक्र है। ऐसे में संबंधित आईडी के जरिये जांच के नाम पर घपले की आशंका है। क्योंकि हर जांच के आधार पर संबंधित लैब को सरकार बजट मुहैया कराती है। दूसरी आशंका यह भी है कि कहीं संदेश भेजने वाली एजेंसी मनमानी तो नहीं कर रही है। यात्रा के दो से तीन माह बाद भेजे जा रहे ये संदेश मोबाइल नंबर के बजाय कोड से जारी हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्धारित एजेंसी ने ये मैसेज भेजे हैं। मैसेज भेजने का कोड बीई.डीएम हेल्थ है।

स्थानीय स्तर पर ऐसी किसी एजेंसी को जिम्मेदारी नहीं दी गई है। दूसरे, तीसरे दिन मैसेज आने के बारे में जानकारी मिली है, लेकिन बिना जांच कराने वालों को इतनी देर से मैसेज मिलने के बारे में जानकारी नहीं है। पता कराया जाएगा कि कहां से चूक हो रही है। – डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, सीएमओ लखनऊ

लैब नहीं भेजती ऐसे मैसेज
इस तरह का कोई भी मैसेज लैब की ओर से नहीं भेजा जाता है। हम लोग जांच संबंधी डाटा स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से निर्धारित वेबसाइट पर अपडेट करते हैं। मैसेज के बारे में कोई जानकारी नहीं है। – डॉ. अमिता जैन, विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी, केजीएमयू

केस -1
लखनऊ निवासी शशांक पुणे में रहते हैं। 24 मई को वह फ्लाइट से राजधानी लौटे। एयरपोर्ट पर उनकी जांच नहीं हुई। उन्हें 14 दिन क्वारंटीन रहने को कहा गया। 18 जुलाई को उनके पास मैसेज आया कि आपकी रिपोर्ट निगेटिव है। मैसेज में सैंपल की तिथि 17 अप्रैल और रिपोर्ट की तिथि 18 अप्रैल, लैब का नाम केजीएमयू, केस आईडी एलयूसी 00565976 दर्ज है।

केस-2
राजधानी निवासी अदिति 24 मई को पुणे से लौटी थीं। उनके पास आए मैसेज में सैंपल की तिथि 12 मई, रिपोर्ट की तिथि 13 मई, लैब एसजीपीजीआई और केस आईडी एलयूसी 00565979 लिखी गई है। जबकि अदिति का कहना है कि उन्होंने अभी तक एक बार भी कोरोना जांच नहीं कराई है।

केस-3
राजधानी निवासी अनुराधा दुबे 8 मार्च को दुबई से लौटी थीं। अब उनके पास मेसेज आया है कि रिपोर्ट निगेटिव है। इसमें सैंपल की डेट 23 अप्रैल, रिपोर्ट आने की डेट 24 अप्रैल, लैब का नाम केजीएमयू और केस आईडी एलयूसी 005633 लिखी है। अनुराधा का कहना है कि उन्होंने अभी तक न जांच कराई है और न केजीएमयू गई हैं।

 

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago