हमीरपुर में कोरोना वायरस से 8वीं मौत, छह और नये संक्रमित मरीज मिले

हमीरपुर। जनपद में कोरोना वायरस से एक संक्रमित मरीज की मौत के बाद यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या अब आठ हो गयी है। वहीं बुधवार को छह और नये संक्रमित मरीज मिले है जिन्हें सरकारी अस्पताल भेजा गया है। इन नये मामले के बाद कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 288 पार हो गयी है वहीं इससे महामारी को 167 मरीजों ने मात भी दी है।
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं कुछ दिन पूर्व आई रिपोर्ट में मौदहा कस्बा निवासी एक संक्रमित की कानपुर में इलाज दौरान पिछले मंगलवार की शाम मौत हो गई है। जिले में कोरोना से यह आठवीं मौत है।
सीएमओ डा.आरके सचान ने बताया कि शहर के विवेक नगर मोहल्ला निवासी एक पति पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार को ग्राम पंचायत धुंधपुर में एक प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। उधर कस्बे की स्टेट बैंक में छठवें दिन भी सैनिटाइजर नहीं कराया गया। इस वजह से बैंक नहीं खुला और त्योहारी सीजन होने के कारण ग्राहक परेशान रहे। ग्राम पंचायत धुंधपुर में 43 लोगों की स्वास्थ्य टीम ने रैपिड एंटीजिन किट से जांच की।
संक्रमित कुछ दिनों पहले ही गांव आया था। बुधवार को भी बैंक में ताला पड़ने से ग्राहक राधेश्याम, फूलचंद, मनीराम, सीता देवी, आराधना, मुकेश, सुरेश, रामनारायण आदि ने बताया कि बैंक बंद होने के कारण वह लेन-देन नहीं कर सके और रक्षाबंधन पर्व होने के कारण वह साप्ताहिक बाजार का दिन होने के बाद भी बगैर खरीदारी के गांव वापस लौटने को मजबूर हैं। गोहांड के कमला नगर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति व उसकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा है।
सीएमओ ने कहा कि संक्रमित दंपति निकले हैं। पिछले एक सप्ताह पूर्व एक व्यक्ति बुखार आने पर मेडिकल कालेज बांदा गया था। वहां कोरोना टेस्ट में वह संक्रमित मिला है। मेडिकल कालेज द्वारा विभागीय सूचना दिए जाने पर बुधवार को स्थानीय पीएचसी टीम ने संक्रमित परिवार सहित करीब दो दर्जन लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिसमें उसकी पत्नी भी संक्रमित पाई गई है। कुरारा में  33 वर्षीय एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों के क्षेत्र को सैनिटाइज कराकर कंटेनमेंट घोषित कर दिया है।
पालीटेक्निक कोविड-19 लेवल वन के अस्पताल में तब्दील
ए.सीएमओ डा.रामऔतार ने आज शाम बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर आज सुमेरपुर कस्बे के पालीटेक्निक भवन को कोविड-19 लेवल वन के अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। यहां मरीजों की संख्या को देखते हुये वार्ड तैयार कराये जा रहे है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की तैनाती की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुरारा और छानी के अस्पतालों को कोविड-19 में तब्दील किया गया था लेकिन दोनों अस्पतालों में अब जगह कम पड़ रही है इसलिये पालीटेक्निक को कोविड-19 का अस्पताल बनाया गया है।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago