जम्मू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज ने जम्मू कश्मीर प्रशासन पर शीर्ष अदालत में झूठ बोलने का आरोप लगाया। सोशल मीडिया में वायरस हो रहे एक वीडियो में सैफुद्दीन कह रहे हैं कि सरकार अब सुप्रीम कोर्ट से भी झूठ बोल रही है कि मैं एक आजाद आदमी हूं। मैं इसके लिए कोर्ट जाऊंगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि वह कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन उसके आवास पर तैनात पुलिस कर्मी उसे बाहर जाने से रोक रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह जगह पुलिस स्टेट बन गई है।
वीडियो में दिख रहा है कि जब सैफुद्दीन सोज पत्रकारों से बात कर रहे है उस वक्त सिविल ड्रेस में तैनात एक सुरक्षा अधिकारी सामने आता है और कांग्रेसी नेता को पत्रकारों से दूर खींच ले जाता है। साथ ही वर्दी में तैनात अपने सहयोगियों को उन्हें दूर हटाने को कहता है। इस बीच एक अज्ञात अधिकारी चिल्लाता है कि उन्हें यहां से भगाओ और उसने सोज को दीवार से नीचे खींच लिया था।
इससे पहले पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोज मामले पर सख्त टिप्पणी की। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट पर कहा कि बिना किसी आधार के राजनेताओं की अवैध हिरासत हमारे राष्ट्र को नुकसान पहुंचाती है। सैफुद्दीन सोज को रिलीज किया जाना चाहिए।
दूसरी ओर जम्मू कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने इस मामले में कहा कि सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोलने का प्रश्न ही नहीं उठता और दोहराया कि सोज स्वतंत्र हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘सैफुद्दीन सोज पूर्व सांसद और मंत्री गिरफ्तार या नजरबंद नहीं हैं। वह दो बार अक्टूबर और दिसंबर में दिल्ली जा चुके हैं। जहां भी वह सामान्य सुरक्षा के साथ कहीं भी जा सकते हैं। माननीय सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोलने का कोई सवाल ही नहीं है।’
रोहित कंसल के ट्वीट पर सलमान सोज ने जवाब देते हए कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में झूठ क्यों बोला। क्या यह शख्स आजाद दिखता है। सलमान ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि उन्हें 5 अगस्त, 2019 से अपने घर से बाहर निकलने नहीं दिया गया है सिवाय 2 बार सरकारी आदेश पर (स्वास्थ्य कारणों से 2 बार दिल्ली की यात्रा की)। आप झूठ बोल रहे हो और जम्मू-कश्मीर सरकार ने कल सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोला।
नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…
नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…
लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…
-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…
नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…