Categories: खास खबर

एलएसी के नजदीक मॉल्डो में भारत और चीन के बीच सैन्य स्तर पर पांचवें दौर की बातचीत शुरू

लेह। भारत और चीन के बीच कॉर्प्स कमांडर लेवल की पांचवी बातचीत आज एलएसी के नजदीक मॉल्डो में हो रही है। यह चीन के हिस्से वाला मीटिंग प्वॉइंट है। भारत का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह कर रहे हैं। चीन की तरफ से मेजर जनरल लियू जिन इस बातचीत में शामिल हुए।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की यह मीटिंग ऐसे वक्त हो रही है, जब चीन 3488 किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी पर सैनिकों की तादाद बढ़ा रहा है। यहां कुछ मिलिट्री कंस्ट्रक्शन भी किया जा रहा है।

तीनों सेक्टर्स में चीन की हरकत
चीन एलएसी पर तीनों सेक्टर्स में सैनिक और हथियार जमा कर रहा है। ये हैं पश्चिमी लद्दाख, मध्य में (उत्तराखंड और हिमाचल से लगने वाली सीमा) और पूर्व (सिक्किम और अरुणाचल से लगने वाली सीमा)। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन उत्तराखंड में लिपुलेख पास एरिया में भी सैनिकों का जमावड़ा कर रहा है। यहां नेपाल, भारत और चीन की सीमाएं मिलती हैं। यह कालापानी घाटी का हिस्सा है।

दो हिस्सों पर फोकस
माना जा रहा है कि रविवार की बातचीत में फोकस एरिया पैन्गोंग लेक और गोगरा रहेंगे। इन दोनों ही जगहों पर भारत और चीन के सैनिक अब तक पीछे नहीं हटे हैं। पैन्गोंग में फिंगर 5 और 8 एरिया में चीन ने तैनाती बढ़ाई है। भारत ने भी इसके खिलाफ जवाबी तैयारियां पूरी कर ली हैं। देपसांग में चीन की फौज भारतीय सैनिकों को उनकी पहले से चली आ रही पेट्रोलिंग से रोकने की कोशिश कर रही है।

भारतीय सेना भी तैयार
चीन के गलत इरादों का पूरा अनुमान भारतीय सेना को भी है। लिहाजा, इस क्षेत्र में भारतीय सेना ने भी लंबे वक्त तक मोर्चा संभालने की पूरी तैयारी कर ली है। भारतीय सैनिक हालात पर नजर रख रहे हैं। इनके पास, पर्याप्त राशन, इस क्षेत्र के लिए जरूरी खास तरह के कपड़े, स्पेशल आर्कटिक टेंट्स और दूसरे जरूरी उपकरण हैं। लद्दाख में इस वक्त करीब 35 हजार भारतीय सैनिक तैनात हैं।

वादे से मुकरा चीन
14 जुलाई को हुई कॉर्प्स कमांडर लेवल की मीटिंग में तय हुआ था कि दोनों सेनाएं पीछे हटेंगी। इसके बाद दो राउंड की बातचीत और हुई। पहली मॉल्डो (चीन) और चुशूल (भारत) में, लेकिन गतिरोध जारी है। क्योंकि दोनों ही सेनाएं कुछ इलाकों में पीछे नहीं हटी हैं।

अब तक 4 मीटिंग हुईं
पहली : 6 जून
कहां हुई थी: चुशूल सेक्टर में चीन की सीमा में नियंत्रण रेखा से 20 किमी दूर स्थित मॉल्डो में हुई।
किस स्तर की बातचीत थी: लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की।
उसमें क्या चर्चा हुई: शांतिपूर्ण तरीके से विवाद सुलझाकर रिश्ते आगे बढ़ाए जाएं।

दूसरी : 10 जून
कहां हुई: पूर्वी लद्दाख के पास भारतीय सीमा के अंदर।
किस स्तर की बातचीत हुई: मेजर जनरल स्तर की।
क्या चर्चा हुई: सीमा विवाद कैसे सुलझाया जाए और सैनिकों की संख्या कैसे कम की जाए।

तीसरी: 12 जून
कहां हुई: लोकेशन पता नहीं चल पाई।
किस स्तर की बातचीत हुई: मेजर जनरल स्तर की।
क्या चर्चा हुई: गालवान इलाके में 3 जगहों पर विवाद कैसे सुलझाया जाए।

चौथी: 30 जून
कहां हुई: मॉल्डो
किस स्तर की बातचीत हुई: लेफ्टिनेंट जनरल लेवल।
क्या चर्चा हुई: भारत ने इस बैठक में पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग त्सो इलाके से चीनी सैनिकों को हटाने की मांग की।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago