Categories: देश

लगातार आठवें दिन भी कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आये 50 हजार से ज्यादा मरीज

नई दिल्ली। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख 63 हजार 239 पहुंच गया है। 24 घंटे में 56 हजार 626 नए केस मिले। यह लगातार आठवां दिन है जब 24 घंटे के अंदर 50 हजार से ज्यादा मामले आए हैं। 29 जुलाई से लगातार देश में एक दिन के भीतर 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। हालांकि, राहत की बात है कि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3 लाख के पार हो गई है।

पश्चिम बंगाल के पूर्व परिवहन मंत्री श्यामल चक्रवर्ती की गुरुवार को संक्रमण से मौत हो गई। चक्रवर्ती 1982 से 1996 तक पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री के रूप में सेवाएं दे चुके थे। वे दो बार राज्यसभा सांसद भी रह चुके थे। उन्हें 30 जुलाई को संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

देश में अब तक 13 लाख 27 हजार 200 लोग ठीक हो चुके हैं। 24 घंटे में रिकवरी रेट 2% की बढ़ोतरी के साथ 67% पर पहुंच गया है। मृत्यु दर में 1% की गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृत्यु दर 2.10% बताई थी जो कि अब 2.09% हो चुकी है।

LIVE UPDATES:

  • हैदराबाद में एक असिस्टेंट सब इंसपेक्टर युसुफ की गुरुवार को संक्रमण से मौत हो गई। वह कुकटपल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। युसुफ हैदराबाद के बाचूपल्ली पुलिस स्टेशन में पोस्टेड थे। पिछले महीने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
  • ओडिशा में बीते 24 घंटों में संक्रमण के रिकॉर्ड 1699 नए मामले आए। राज्य में गुरुवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 हजार के पार पहुंच गई। वहीं10 मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 235 पहुंच गया। राज्य में गंजम जिले में तीन सुंदरगढ में दो और भद्रक, कंधमाल, नबरंगपुर, नयागढ़ और क्योंझर जिलों में कोरोना के संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हुई।
  • कश्मीर के शोपियां जिले में वाच्ची के नायब तहसीलदार की संक्रमण से मौत हो गई। वे संक्रमित मिलने के बाद से श्रीनगर के एसके इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में भर्ती थे। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
  • कर्नाटक में आईसीएमआर के पहले मोबाइल कोविड टेस्टिंग लैब का शुभारंभ हुआ। राज्य के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री डॉ के सुधाकर ने इसका उद्घाटन किया। इससे हर दिन 400 आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा सकते हैं। ऐसे टेस्ट के नतीजे चार घंटे में मिल जाते हैं।
  • दिल्ली में गुरुवार को 1076 नए मामले सामने आए और 890 लोग ठीक हुए। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 40 हजार 232 हो गया है। इनमें से 10 हजार 772 अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल जिम और योगा सेंटर्स खोलने पर कोई फैसला नहीं किया गया है।
admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

18 hours ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

18 hours ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

18 hours ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

18 hours ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

18 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

18 hours ago