दोबारा खोली जाएंगी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी पर दर्ज मुकदमों की फाइलें

कानपुर। विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी पर अब तक दर्ज मुकदमों की फाइलें दोबारा खोली जाएंगी। वह दो सप्ताह से कानपुर देहात के माती जेल में बंद है। जय बाजपेयी पर विकास दुबे को कारतूस, असलहे मुहैया कराने के साथ उसकी नंबर दो की कमाई को नंबर एक में तब्दील करने का आरोप है। जिसकी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग जांच कर रहा है। पुलिस उन लोगों की भी तलाश करेगी जो अब अभी तक उसके मददगार बने हुए थे।

एएसपी ने जांच कराने की संस्तुति की थी

साल 2017 में तत्कालीन आईजी आलोक सिंह ने एक शिकायत के आधार पर जय बाजपेयी और उसके भाई रजय बाजपेयी के खिलाफ कन्नौज के तत्कालीन एएसपी केसी गोस्वामी से जांच कराई थी। 21 मार्च 2018 को एएसपी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी। लेकिन उसके बाद रिपोर्ट कहां गई? इसका खुलासा नहीं हो सका। सूत्रों की मानें तो तत्कालीन आईजी ने कानपुर एसएसपी अनंत देव को कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं ली गई।

पुलिस के अनुसार, कन्नौज के पूर्व एएसपी केसी गोस्वामी की रिपोर्ट जय बाजपेयी के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है। एएसपी ने पहले ही जांच रिपोर्ट में कई मुकदमों पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने बजरिया और नजीराबाद थाने में दर्ज मुकदमों में जांच किसी अन्य थाने से कराने की संस्तुति की थी। इसके अलावा नजीराबाद थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 49/2018, 50/2018 और 51/2018 भी सवालों के घेरे में है। यह मुकदमे जय बाजपेयी और उसके विरोधी सौरभ भदौरिया पक्षों के आपस में पथराव को लेकर दर्ज हुए थे।

पहला मुकदमा सौरभ के पक्ष से विशाल कुरील ने दर्ज कराया, जबकि क्राॅस एफआईआर जय की तरफ से प्रिंस सोनकर ने दर्ज कराई थी। जबकि तीसरा मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया था। इन मुकदमों की जांच में जय के पक्ष को लाभ दिया गया था। जिसको लेकर दूसरे पक्ष ने विरोध भी किया था और मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था। लेकिन अब पुलिस की नजर टेढ़ी हो गई है और बंद हो चुके मामलों की जांच दोबारा करने की तैयारी पुलिस कर चुकी है।

क्या बोले कप्तान?

एसएसपी कानपुर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि जय बाजपेयी के ऊपर दर्ज अन्य मुकदमों के दोबारा जांच करने के आदेश दिए गए हैं। जिसमें फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई थी। फाइनल रिपोर्ट किस आधार पर लगाई गई? इसकी भी जांच की जाएगी। अगर किसी भी तरह से अपराधी को बचाने का प्रयास किया गया होगा तो जांच अधिकारी पर कार्रवाई होना निश्चित है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago