24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा 4800 मरीज, 47 लोगों ने गंवाई जान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा 4800 मरीज सामने आए। इसके साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1,18,038 हो गई है। जबकि 47 लोगों के मरने के बाद मृतकों का आंकड़ा 2028 हो गया है। प्रदेश में अब भी 46,177 एक्टिव केस हैं। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की टीम इलेवन के साथ बैठक करते हुए प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौत को कम करने का निर्देश दिया है।

जांच के मामले में देश में यूपी दूसरे नंबर पर

बीते 24 घंटे में 1,02,982 लोगों की कोरोना जांच हुई है। अभी तक प्रदेश भर में कुल 29,96,406 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। यदि जांच की स्थित राष्ट्रीय स्तर पर देखें तो देश में 2.33 करोड़ लोगों की जांच हुई है। वहीं, राज्यों में अब सबसे 31 लाख लोगों की जांच तमिलनाडु में हुई है। वहीं, उत्तर प्रदेश 29 लाख से अधिक कोरोना जांच हुई है। जांच के मामले में यूपी देश में दूसरे नंबर है। तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 26 लोगों की जांच हुई है।

प्रदेश में सबसे अधिक मरीज लखनऊ में

कोरोनावायरस के संक्रमण प्रसार में लखनऊ की स्थिति में कोई सुधार नहीं है। 15 दिनों से यूपी में लखनऊ में हर दिन नए केस मिलने के रिकॉर्ड बन रहे हैं। शनिवार को लखनऊ में 663 पॉजिटिव केस मिले, जबकि शुक्रवार को 707 थे। लखनऊ में अब तक 12,074 मरीज मिले हैं। दूसरे नंबर पर 7989 रोगी कानपुर में, तीसरे नंबर पर 5868 नोएडा में, चौथे नंबर पर 5769 और पांचवें नंबर पर 4315 मरीज वाराणसी में मिले हैं।

इन जिलों में हुई 47 लोगों की मौत

कानपुर में 05, बरेली में 04, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़ में 03-03, झांसी, मेरठ, बलिया, देवरिया, शाहजहांपुर और संत कबीर नगर में 02-02, गोरखपुर, मुरादाबाद, बाराबंकी, बुलंदशहर, सहारनपुर, चंदौली, बस्ती, इटावा, बहराइच, सोनभद्र, ललितपुर, अंबेडकरनगर और श्रावस्ती में एक-एक रोगी की मौत हुई है।

जिलेवार नए केस का विवरण

लखनऊ में 663, कानपुर में 253, नोएडा में 65, गाजियाबाद में 103, वाराणसी में 221, प्रयागराज में 256, बरेली में 132, गोरखपुर में 226, झांसी में 55, जौनपुर में 71, मेरठ में 50, मुरादाबाद में 60, बलिया में 103, आगरा में 35, अलीगढ़ में 101, देवरिया में 111, गाजीपुर में 92, आजमगढ़ में 113, रामपुर में 81, अयोध्या में 62, शाहजहांपुर में 80, बाराबंकी में 17, बुलंदशहर में 25, सहारनपुर में 58, हापुड़ में 10, हरदोई में 22, संत कबीर नगर में 43, कुशीनगर में 155, चंदौली में 37, गोंडा में 58, मथुरा में 19, बस्ती में 42, महाराजगंज में 47 रोगी मिले हैं।

वहीं, संभल में 13, सिद्धार्थनगर में 70, उन्नाव में 48, कन्नौज में 29, सुल्तानपुर में 64, पीलीभीत में 46, मुजफ्फरनगर में 60, मिर्जापुर में 49, इटावा में 35, बहराइच में 47, बिजनौर में 58, मैनपुरी में 46, फिरोजाबाद में 26, अमरोहा में 50, सोनभद्र में 38, रायबरेली में 17, सीतापुर में 86, जालौन में 20, प्रतापगढ़ में 71, लखीमपुर खीरी में 61, फतेहपुर में 53, मऊ में 27, भदोही में 14, बागपत में पांच, फर्रुखाबाद में 19, बदायूं में 10, अमेठी में 38, औरैय्या में 14, शामली में 12, ललितपुर में 21, कासगंज में 21, एटा में 16, कौशांबी में 22, कानपुर देहात में 14, बलरामपुर में 38, अंबेडकरनगर में 28, हमीरपुर में 11, बांदा में आठ, हाथरस में सात, महोबा में चार, चित्रकूट में सात और श्रावस्ती में 11 नए रोगी पाए गए हैं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago