Categories: क्राइम

प्रतापगढ़ में हो सकता था कानपुर के बिकरू जैसा कांड

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिकरू कांड की जांच अभी चल रही हैं। पूरे देश के हिला कर रख देने वाला बिकरू कांड की यादें अभी ताजा है। वहीं यूपी के ही प्रतापगढ़ जिले में बिकरू जैसी घटना बाल-बाल होते बच गई।

यहां के पट्टी थाने के मुजाही बाजार में आसपुर देवसरा ब्लॉक की प्रमुख का पति सभापति यादव टॉप 10 अपराधियों में शुमार है। शुक्रवार को सभापति यादव और उसके साथियों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी। गोलीबारी के बाद सभापति यादव और उसके कई साथी फरार हो गए। हालांकि, दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

दरअसल, प्रतापगढ़ जिले में पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मुजाही बाजार में चार दिन पहले दुकान पर पोस्टर लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसमें ठाकुर और यादव बिरादरी के लोगों में मारपीट हुई थी। इस बीच गुरुवार को मुजाही बाजार के दुकानदार रौनक सिंह के मकान पर टॉप टेन के अपराधी सभापति यादव सहित दो दर्जन लोगों ने धावा बोल दिया। हवाई फायरिंग करते हुए घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई।

फायरिंग और बदमाशों के धावा बोलने की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची तो पता चला कि आरोपित भाग चुके हैं। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए बीद गांव पहुंची। वहां रुके हमलावरों से पुलिस पूछताछ करने लगी। इस पर हमलावर उग्र हो गए और पुलिस टीम पर फायर करके भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा करके मुजही बाजार के पास भुसहर गांव में एक स्कॉर्पियो को ओवरटेक करके रोका।

इस पर स्कार्पियो सवार लोगों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसके बाद जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने इन लोगों को खदेड़ लिया। इस दौरान सभापति यादव समेत दो दर्जन से अधिक लोग वाहनों समेत फरार होने में कामयाब रहे।

वहीं, बिनैका गांव के प्रमोद कुमार यादव और पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के चांदा बाजार का रहने वाला राहुल यादव पुलिस की गिरफ्त में आ गए। एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के गैंग के कब्जे में रही UP-44, AA-1111 नंबर की स्कॉर्पियो, 3 राइफल 315 बोर, एक तमंचा 315 बोर और एक दो नाली बंदूक 12 बोर के साथ ही कारतूस और खोखे भी बरामद हुए। मौके से फरार होने वाले सभापति यादव सहित 26 लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

आतंकी हमले में बाल-बाल बचे छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेता

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। घटना बैसारन…

2 days ago

कश्मीरी बोले- टूरिस्ट नहीं लौटे तो बर्बाद हो जाएंगे: घाटी खाली-बुकिंग्स कैंसिल

कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 27 टूरिस्ट की जान ले ली। यही बात सबसे…

2 days ago

65 साल पुराना जल समझौता रोका: वीजा रद्द, बॉर्डर बंद; फैसलों के मायने

पहलगाम हमले के दूसरे दिन भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार माना है। पीएम…

2 days ago

जामिया उम्मुल लिलबनात ने पहलगाम आतंकी घटना की कड़ी निंदा की

कैंडल जलाकर और 2 मिनट मौन रहकर मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई …

2 days ago

कटाक्ष टिप्पणी..पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों…

पहलगाम हमला : बहुत खुशी हुई  पहलगाम हमले में हमारे 27 परिजन मारे गए यह…

2 days ago

भाजपा कार्यालयों के समक्ष गांधीवादी तरीके से करेंगे विरोध प्रदर्शन- अविनाश

लखनऊ, 23 अप्रैल 2025।आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी…

2 days ago