Categories: Lead News

24 घंटे में 1000 से ज्यादा मौतें, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी कोरोना की चपेट में

नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटों में कोविड -19 के 42,518 नए मामले और 1000 से ज्यादा मौतें दर्ज हुई हैं। ये आंकड़े शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। 22 लाख से ज्यादा मामलों के साथ भारत दुनिया में अब भी तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को भारत में कोरोना के 44,386 नए मामले सामने आए और 1007 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 44,386 पहुंच गई है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (84) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया कि अस्पताल में किसी अन्य चेकअप के लिए गया था। जांच में मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हों, वे टेस्ट करा लें और खुद को आइसोलेट कर लें।

उधर, देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा रविवार को 22 लाख के पार कर गया है। अब तक 22 लाख 15 हजार 405 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। रविवार को 62 हजार 117 नए मरीज बढ़े।

कोरोना अपडेट्स

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, रविवार को 62 हजार 64 केस सामने आए और 1 हजार 7 लोगों की मौतें हुईं। इस तरह देश में अब तक 22 लाख 15 हजार 75 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 34 हजार 945 एक्टिव केस हैं और 15 लाख 35 हजार 744 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, देश में अब तक 44 हजार 386 लोगों की जान जा चुकी है।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि रविवार को 4 लाख 77 हजार 23 टेस्ट किए। इसके साथ देश में अब तक 2 करोड़ 45 लाख 83 हजार 558 सैंपल की जांच की चुकी है।
  • तमिलनाडु में सोमवार से जिम खोल दिए गए हैं। एशियन पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट आरती अरुण ने कहा कि इस फैसले से खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा। दिसंबर में इंडोनेशिया में एशियन चैम्पियनशिप है। लॉकडाउन की वजह से यह बहुत बड़ी चुनौती है।

दुनिया में 2 करोड़ से ज्यादा मरीज हो गए

उधर, दुनिया में 2 करोड़ से ज्यादा मरीज हो गए हैं। 50 लाख मरीज पिछले सिर्फ 20 दिन में बढ़े हैं। इनमें 9.72 लाख (19.44%) भारत के हैं। हालांकि, दुनिया के कुल मरीजों में से भारत में अभी 11% मरीज हैं। पिछले एक हफ्ते की औसत देखें तो दुनिया के 63% नए मरीज सिर्फ भारत (24.82%), अमेरिका (20.64%) और ब्राजील (17.64%) में ही मिले हैं। यानी, दुनिया के एक चौथाई मरीज अब सिर्फ भारत में मिलने लगे हैं। इन तीन देशों को छोड़कर बाकी दुनिया में सिर्फ 37% मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि दुनिया में 14 दिन से नए मरीजों का औसत नहीं बढ़ा है। डब्ल्यूएचओ का मानना है कि ब्राजील और अमेरिका में नए मरीजों की संख्या स्थिर हो चुकी है, जबकि भारत की लगातार बढ़ रही है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago