Categories: बिज़नेस

बारिश और बाढ ने सब्जियों की आवक पर लगाया ब्रेक, आसमान पर दाम

नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हरी सब्जियों की किल्लत हो गई है, जिससे सब्जियों की कीमतें आसमान छू गई हैं। दिल्ली-एनसीआर में फूलगोभी 120 रुपये किलो तो परवल 60-70 रुपये किलो बिक रहा है। टमाटर के दाम में बीते एक सप्ताह से थोड़ी नरमी आई है, फिर भी देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर 50 से 60 रुपये प्रति किलो मिल रहा है।

आलू का भाव लगातार बढ़ता जा रहा है। फुटकर सब्जी विक्रेता बताते हैं कि थोक मंडियों से भी ऊंचे भाव पर सब्जियां आ रही हैं। ग्रेटर नोएडा के सब्जी विक्रेता पप्पू कुमार ने बताया कि मंडियों में आवक कम होने की वजह से भाव तेज है।

थोक सब्जी कारोबारियों ने बताया कि टमाटर की नई फसल की आवक शुरू होने से दाम में थोड़ी नरमी आई है, जबकि बरसात के कारण अन्य फसलों की आवक कम हो रही है।

सब्जी उत्पादक किसान चंद्रपाल ने बताया कि खेतों में पानी खड़ा होने से फसल खराब हो हो रही है, जिससे पैदावार पर असर पड़ा है। उन्होंने बताया कि तोरई, भिंडी, घीया और लोबिया की पैदावार कम हो गई है।

दिल्ली की आजादपुर मंडी में शुक्रवार को आलू का थोक भाव 12 रुपये से लेकर 26 रुपये प्रति किलो था जबकि दो महीने पहले आठ जून को मंडी में आलू का थोक भाव 8 से 22 रुपये प्रति किलो था। प्याज का थोक भाव भी आठ जून को जहां तीन रुपये से 10 रुपये प्रति किलो था वहीं दो दिन पहले को बढ़कर पांच से 12.50 रुपये प्रति किलो हो गया। वहीं, टमाटर का थोक भाव आठ जून को 1.25 से 5.75 रुपये प्रति किलो था जो शुक्रवार को बढ़कर आठ रुपये 38 रुपये प्रति किलो हो गया।

आजादपुर मंडी कृषि उपज विपणन समिति यानी एपीएमसी के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के कारण किसानों को सब्जियों का बाजिव भाव नहीं मिला, जिससे उन्होंने बाद में फसलें कम लगाईं, लिहाजा आवक कम है। उन्होंने भी कहा कि बरसात में फसल खराब होने से भी कीमतें तेज हुई हैं।

अगस्त में खुदरा दाम (रुपये प्रति किलो)

आलू : 30-40, फूलगोभी-120, बंदगोभी-40, टमाटर-50-60, प्याज : 20-25, लौकी/घिया-30, भिंडी-30, खीरा-30, कद्दू-30, बैगन-40

शिमला मिर्च-80, तोरई-30, करेला-40, परवल-60-70, लोबिया-40,

अरबी-40, अदरख-200, गाजर-40, मूली-70, चुकंदर-40।

जून में सब्जियों के खुदरा दाम (रुपये प्रति किलो)

आलू : 20-25, गोभी : 30-40, टमाटर : 20-30, प्याज : 20-25, लौकी/घिया-20, भिंडी-20, खीरा-20, कद्दू : 10-15, बैगन-20, शिमला मिर्च-60, तोरई-20, करेला : 15-20।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago