Categories: देश

गृह मंत्री अमित शाह ने जीती कोरोना से जंग, देश में अब तक 24.65 लाख केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 24 लाख 65 हजार हो गया है। इनमें 17 लाख 53 हजार 723 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 48 हजार 188 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 6 लाख 63 हजार 662 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इस बीच, अच्छी खबर है कि गृह मंत्री कोरोना से ठीक हो गए हैं। शुक्रवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। गृह मंत्री ने लिखा कि ”आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढ़स बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा।”

 

केरल विमान हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल 22 अफसर कोरोना संक्रमित

केरल विमान हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल 22 अफसरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें कलेक्टर और लोकल पुलिस ऑफिसर भी शामिल हैं। यह जानकारी मलाप्पुरम के मेडिकल ऑफिसर ने दी। हादसा 7 अगस्त को कोझिकोड़ एयरपोर्ट पर हुआ था। विमान रनवे से फिसलने के बाद 35 फीट गहरी खाई में जा गिरा और दो टुकड़ों में टूट गया। इसमें 18 की मौत हो गई थी और 149 यात्री जख्मी हो गए थे।

हादसे में मारे गए यात्रियों में एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सीआईएसएफ के जवानों, स्थानीय लोगों और अफसरों को क्वारैंटाइन होने को कहा गया था। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा था, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी लोगों को होम आइसोलेशन में चले जाना चाहिए। राज्य सरकार उनका कोविड टेस्ट कराएगी।

कोरोना अपडेट्स

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, एक दिन में 64 हजार 553 मरीज मिले। वहीं, 1007 लोगों की मौत हुई। इसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 लाख 61 हजार 191 हो गई है। इनमें 6 लाख 61 हजार 595 एक्टिव केस हैं। वहीं, 17 लाख 51 हजार 556 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक 48 हजार 40 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।

इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि देश में 13 अगस्त को 8 लाख 48 हजार, 728 सैंपल की जांच की गई। वहीं, अब तक 2 करोड़ 76 लाख 94 हजार 416 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।

1. मध्यप्रदेश
स्वतंत्रता दिवस पर निजी तौर पर होने वाले ध्वजारोहण समारोहों में अधिकतम पांच लोग शामिल हो सकेंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइंस जारी कर दी है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि 15 अगस्त पर होने वाले आयोजन में शामिल होने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। स्वतंत्रता दिवस पर जिलास्तर पर कोई भी सार्वजनिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा।

2. राजस्थान
राज्य में कोरोना की जांच तेजी से बढ़ रही है। जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में अब तक 3 लाख कोरोना टेस्ट पूरे किए जा चुके हैं। शहर में 157 केस सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें मानसरोवर में 22, झोटवाड़ा में 14 केस शामिल हैं। शहर में 5 हजार से ज्यादा लोग पॉलिसी ले चुके हैं। इस पॉलिसी के तहत घर पर रहते हुए दवाइयां, ऑक्सीमेटर, एंबुलेंस, ऑक्सीजन, नेबुलाइजेशन, ई-कंसल्टेंट और टेलिमेडिसीन का खर्च भी दिया जा रहा है।

जोधपुर में इस शनिवार और रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा। प्रशासन ने इस वीकेंड शनिवार को स्वतंत्रता दिवस का अवकाश होने और दूसरे दिन रविवार की छुट्टी होने से लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला किया है। प्रशासन ने 7 अगस्त से जोधपुर नगर निगम और इससे सटे 20 गांवों में लॉकडाउन लगाया था।

3. बिहार
राज्य में गुरुवार को रिकॉर्ड 1 लाख 4 हजार 452 लोगों की जांच की गई। इस दौरान 3906 संक्रमित मिले हैं। यह संख्या देखने में जरूर बड़ी लग रही है, लेकिन संक्रमण दर कम होकर 3.74% ही रह गई है। 13 दिन पहले यह दर 14% के करीब थी। एम्स में कोरोना से 1980 बैच के थर्ड टॉपर रिटायर्ड आइएएस मनोज श्रीवास्तव की मौत हो गई।

4.महाराष्ट्र
राज्य में पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के और 381 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तीन जवानों की मौत हो गई। राज्‍य में अब तक 124 पुलिसकर्मियों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार, राज्‍य में अब तक 11,773 जवान कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 9,416 पुलिसकर्मी ठीक हो गए जबकि 2,233 का अभी इलाज चल रहा है।

5. उत्तरप्रदेश
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में गुरुवार को 87 हजार 216 सैंपल्स की जांच हुई। प्रदेश में अबतक 3 लाख 51 हजार 127 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। बुधवार को टेस्टिंग के दौरान 5 सैंपल के 2990 पूल लगाए गए , जिसमें से 435 में पॉजिटिविटी देखी गई। 10 सैंपल के 198 पूल लगाए गए जिसमें से 29 में पॉजिटिविटी देखी गई।

 

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago