लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खां जेल में बंद हैं लेकिन आज उनका जन्मदिन है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुछ अलग ही अंदाज में ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। अखिलेश ने लिखा-‘झूठ के कितने जाल बिछा लो,सच तो फिर भी आज़ाद रहेगा।’
आजम खां इस वक्त सीतापुर की जेल में बंद हैं। किसानों की जमीन जबरन हथियाने से लेकर किताब चोरी तक के कई मुकदमे उनके खिलाफ दर्ज हैं। 14 अगस्त को उनका जन्मदिन होता है। इस मौके पर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें शायराना अंदाज में बधाई दी। उन्होंने आगे लिखा, ‘समाजवाद की मज़बूत दीवार व संघर्षों की मशाल वरिष्ठ सपा नेता सांसद आज़म खां जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।’
जन्मदिन के मौके पर समाजवादी पार्टी ने भी आजम खां को बधाई दी है। सपा ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा-‘अहंकारी सत्ता ने आपको झूठे मुकदमों में फंसा जेल में कैद कर रखा है। हमें विश्वास है न्यायलय से न्याय मिलेगा और आप जल्द हमारे बीच होंगे।’
सरकार बदलने के बाद बढ़ी आजम की मुश्किलें
सरकार बदलने के बाद से सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें बढ़ गई और तमाम फर्जीवाड़ा करने के आरोप उन पर लगे हैं। फिलहाल सपा सांसद परिवार समेत इन दिनों सीतापुर जेल में हैं। प्रशासन की ओर से जौहर ट्रस्ट को आवंटित जमीनों की जांच एसडीएम सदर से कराई गई थी।
जांच में जौहर विश्वविद्यालय के लिए अधिग्रहीत जमीनों के आवंटन में तमाम अनियमितताएं मिली थीं। आरोप है कि जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए सपा शासन में जौहर ट्रस्ट को जमीन देते वक्त स्टांप शुल्क में इस शर्त पर माफी दी गई थी कि जमीन पर चैरिटेबिल कार्य होंगे। जांच रिपोर्ट के अनुसार ट्रस्ट की इस जमीन पर जौहर विश्वविद्यालय चल रहा है, लेकिन पिछले दस सालों में चैरिटी का कोई कार्य न होने की बात सामने आई है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…