लखनऊ। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से विधायक विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद अब राजनीति भी शुरू हो गई है। ‘बाहुबली’ कहे जाने वाले विजय मिश्रा पर योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने हत्याएं करवाने के आरोप लगाए हैं। नंद गोपाल ‘नंदी’ ने ट्वीट करके कहा कि विजय मिश्रा ने उनपर भी हमले करवाए, कई लोगों की हत्याएं करवाईं, ऐसे में वह अपराधी नहीं तो और क्या है?
यूपी सरकार में एविएशन मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी ने ट्वीट करके कहा, ‘जिसके खिलाफ 73 मुकदमे हों, वो भी एसपी-बीसपी की सरकारों से। जिसने कैबिनेट मंत्री रहते हुए मुझ पर जानलेवा हमला करवाया हो, जिसने पत्रकार की हत्या करवाई हो, जिसने पूर्व मंत्री राकेश धर त्रिपाठी के भाई की हत्या करवाई हो, पूर्व मेंबर ऑफ पार्लियामेंट गोरखनाथ पांडेय के भाई की हत्या करवाई हो।’
विजय मिश्रा पर लगाए कई हत्याओं के आरोप
एक और ट्वीट में नंदी ने लिखा, ‘जिसने सिपाही सूर्यमणि मिश्रा की हत्या करवाई हो, जिसने राकेश मालवीय की हत्या करवाई हो, जिसने हमारे और आपके भाई इंडियन एक्सप्रेस के पत्रकार विजय प्रताप की हत्या करवाई हो, जिसकी सालों से थाने में हिस्ट्री शीट हो उसको अपराधी नहीं तो और क्या कहेंगे?’
क्या है ताजा मामला?
विधायक विजय मिश्रा पर पिछले दिनों गुंडा एक्ट लगा था। इसके बाद विधायक, उनकी पत्नी रामलली मिश्रा और बेटे विष्णु मिश्रा पर पड़ोसी कृष्णमोहन तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया था। तीनों पर मारपीट करने और मकान पर कब्जे का आरोप लगाया था। 8 अगस्त को मुकदमा दर्ज होने के बाद से जांच और तीनों की तलाश हो रही थी।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…