नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 28 लाख 52 हजार 186 हो गया है। इनमें 20 लाख 98 हजार 49 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 54 हजार 134 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 6 लाख 88 हजार 984 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस बीच, पंजाब सरकार ने राज्य में लागू नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। इस बार ये दोनों आदेश राज्य के सभी जिलों में लागू होंगे।
अभी तक उन्हीं जिलों में वीकेंड लॉकडाउन रहता था जहां संक्रमण के ज्यादा मामले थे। इसके अलावा सरकार ने पब्लिक और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट पर भी रोक लगा दी है। शादी समारोह और अंतिम संस्कार छोड़कर कहीं भी भीड़ न जुटने की हिदायत दी गई है।
राज्य के कंटेनमेंट जोन से भी चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। यहां रहने वाले 27.7% लोगों में एंटीबॉडी मिला है। मतलब या तो ये लोग संक्रमित हैं या फिर संक्रमण से अपने आप ठीक हो चुके हैं। अब इन सभी लोगों का आरटी पीसीआर टेस्ट होगा।
बिहार में कोरोना के इलाज की फीस तय
उधर, बिहार सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों की फीस तय कर दी है। सरकार ने इलाज की दर तय करने के लिए शहरों को तीन श्रेणी में बांटा है। राजधानी पटना को ए श्रेणी में रखा गया है। वहीं भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया और गया को बी श्रेणी में रखा गया है। बाकी जिलों को सी श्रेणी में रखा गया है।
यहां बिना वेंटीलेटर और बिना आईसीयू आवश्यकता वाले मरीजों के लिए अलग दर तय की गई है। पटना में बिना वेंटीलेटर और बिना आईसीयू के इलाज करवाने के लिए अधिकतम दर 8000 से 10000 रुपए तय की गई है। वहीं आईसीयू के लिए प्रति दिन का किराया 13 से 15 हजार के बीच है। वहीं वेंटिलेटर के लिए मरीजों को अधिकतम 15 से 18000 रुपए खर्च करने होंगे।
LIVE UPDATES :
नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…
नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…
लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…
-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…
नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…