अब शाओमी स्मार्टफोन यूजर्स अपने मोबाइल से बैन हो चुकीं चीनी ऐप्स अनइंस्टॉल कर सकेंगे। हाल ही में शाओमी ने एमआई ब्राउजर को लेकर एक नोटिस पोस्ट किया है जिसमें ऐसे रेडमी, पोको और एमआई फोन की लिस्ट जारी की गई है, जिन्हें सबसे पहले MIUI अपडेट मिलेगा। इस नए अपडेट से यूजर प्री-इंस्टॉल ऐप के तौर पर मिले एमआई ब्राउजर, एमआई ब्राउजर प्रो और मिंट ब्राउजर को अनइंस्टॉल किया जा सकेगा।
बता दें कि भारत सरकार ने कुछ समय पहले ही चीनी ऐप्स पर बड़े स्तर पर प्रतिबंध लगाया है, जिसमें शाओमी की ब्राउजिंग ऐप्स भी शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में एक स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें एक नए MIUI वर्जन को जारी करने की पुष्टि की गई थी। शाओमी ने यह भी दावा किया कि भारतीय यूजर्स का डेटा 100 प्रतिशत देश में रहता है।
इन डिवाइसों में मिलेगा अपडेट
एमआई ब्राउजर पर दिए गए नोटिस के अनुसार, शाओमी इस महीने के शुरू में कथित तौर पर जारी सरकारी आदेश का पालन करने के लिए अपने ब्राउजर ऐप को अनइंस्टॉल करने की अनुमति देने वाला MIUI अपडेट को रोल आउट करेगा। अपडेट एमआई मिक्स 2, रेडमी 6, रेडमी 6 प्रो, रेडमी 6A, रेडमी 7, रेडमी 7A, रेडमी 8, रेडमी 8A, रेडमी 8A डुअल, रेडमी गो, रेडमी K20, रेडमी K20 प्रो, रेडमी Y2, रेडमी Y3, रेडमी नोट 5 प्रो, रेडमी नोट 6 प्रो, रेडमी नोट 7 प्रो, रेडमी नोट 7 प्रो, रेडमी नोट 7S, रेडमी नोट 8 प्रो, रेडमी नोट 9 प्रो, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स, रेडमी नोट 9, पोको F1, पोको X2, और पोको M2 प्रो तक पहुंचा जाएगा।
कब रोल आउट होगा इसके लेकर कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी
रियलमी भी करेगा नया सॉफ्टवेयर अपडेट
शाओमी की तरह, रियलमी ने भी पिछले महीने एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने का वादा किया था जो अपने डिवाइस से संबंधित “क्लीन अप स्टोरेज” फीचर को हटा देगा। यह सुविधा चीता मोबाइल द्वारा संचालित है और क्लीन मास्टर ऐप पर आधारित है जो जून के अंत में सरकार द्वारा प्रतिबंधित शुरुआती 59 ऐप में से एक था।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…