Categories: Photo Gallery

बारामूला में शहीद रवि सिंह की अंतिम यात्रा में उमडा जनसैलाब, दी गई भावभीनी विदाई

मिर्जापुर। जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकवादियों से मुठभेड़ में मिर्जापुर के शहीद जवान रवि सिंह का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव लाया गया। यहां रामलीला मैदान में अंतिम संस्कार किया गया। पिता संजय सिंह ने अपने इकलौते बेटे की चिता को मुखाग्नि दी। इससे रवि सिंह की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। तिरंगा लहराते लोगों का करीब पांच किलोमीटर लंबा लगा काफिला लगा रहा। पुष्पवर्षा कर नम आंखों से लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना के जवानों ने अंतिम सलामी दी।

शव देख बिलख पड़े परिजन।

तीन दिनों से अपने इकलौते बेटे की शहादत की खबर से गमगीन और हर्षित मां-बाप का कलेजा बेटे का शव देख कर फट पड़ा। करीब दो साल पूर्व विवाह कर आयी प्रियंका की तो दुनिया ही उजड़ गई थी। पति का शव देख कर वह बिलख पड़ी। परिवार के करुण क्रंदन से सभी की आंखें नम हो उठीं। इस दौरान लोग भारत माता की जयघोष कर रहे थे। लोग जब तक सूरज चांद रहेगा, रवि सिंह का नाम रहेगा और रवि सिंह अमर रहें के नारे लगा रहे थे।

शहीद के अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़ के चलते गौरा गांव जाने वाली डगर छोटी पड़ गई। जो लोग भीड़ को देखते हुए उनके घर तक नहीं पहुंच पाए, उन्होंने जहां तक जाने का मौका मिला वहीं पर गौरा की पावन धरती को नमन कर लौट गए।

बिलखते परिजन।

2013 में मिली थी नौकरी

जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव के रहने वाले किसान संजय सिंह का तीन संतानों में रवि सिंह इकलौता बेटा था। संजय की तमन्ना थी कि उनका बेटा सेना में जाए। रवि ने मात्र 18 साल की उम्र में ही पिता के सपने को साकार कर दिखाया। 2013 में मध्य प्रदेश के जबलपुर में ग्रेनेडियर रेजीमेंट में रवि सिंह गांव के ही तीन अन्य साथियों के साथ भर्ती हुए थे।

फिलहाल 29 आरआर 13 ग्रेनेडियर रेजीमेंट पटन श्रीनगर में ड्यूटी पर तैनात थे। सोमवार की देर रात आतंकवादियों से मुठभेड़ में बेटे के शहीद की खबर मिलते ही पूरे इलाके में मातम पसर गया।

बच्चों ने तिरंगा लेकर शहादत को किया नमन।

देश सेवा की धुन थी, ईश्वर ने सुन ली

पिता संजय ने कहा कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हो गया। आखिरी बार दो दिन पहले बात हुई थी। कहा था कि अक्टूबर में आउंगा। दो माह की छुट्टी लेकर आऊंगा। दिवाली हम सब साथ मिलकर मनाएंगे। बेटे ने कहा था कि वह देश की सेवा में जीवन बिताएगा, ईश्वर ने उसकी सुन ली। बेटे की शहादत से गौरवान्वित हूं। लेकिन इस बात का मलाल भी है कि काश एक और बेटा होता तो उसे भी सेना में भेज देता। शासन कहे तो मैं खुद सीमा पर तैनात होने के लिए तैयार हूं।

अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़।

शहीद के गांव का होगा विकास

प्रदेश के वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने परिवार के बीच पहुंचकर सांत्वना दी। कहा कि, मुख्यमंत्री के आदेश पर उपस्थित हुआ हूं। अमर शहीद के गांव का विकास और परिवार की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि परिवार की आर्थिक मदद कर दी गई है । परिवार के एक सदस्य को नौकरी और अन्य शेष कार्यों पर काम किया जा रहा है।

जवानों ने दी सलामी।
शहीद जवान रवि सिंह।- फाइल फोटो
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago