वाराणसी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में वाराणसी गंगा किनारे बसे शहरों में नम्बर वन रैंक पर आया है। इस मामले पर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त देवी दयाल वर्मा ने बताया कि हमने घाट और शहर की सफाई, कूड़े का उठान, नालों की साफ सफाई और जागरूकता पर फोकस किया जिसका असर अब देखने को मिला है।
घाट और शहर की सफाई की मॉनिटरिंग हुई
अपर नगर आयुक्त देवी दयाल वर्मा ने बताया कि 2014 में पीएम मोदी ने वाराणसी से सांसद बनने के बाद घाटों की सफाई का अभियान चलाया था। हमने उसे मुहिम बना दिया। उन्होंने बताया कि हमने पूर्व सैन्य अधिकारियों को लेकर 16 लोगों की एक क्यूआरटी टीम बनाई। जोकि घाटों और शहर की साफ सफाई की व्यवस्था की निगरानी करती थी। सुबह शाम साफ सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाया जिसका नतीजा दिखने लगा।
घर घर से कूड़े की उठान करवाई गयी
देवी दयाल के मुताबिक घर घर से कूड़े की उठान को सुनिश्चित किया गया। इस संबंध में लोगों से अपील की गई कि गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग रखे। जिसका असर हुआ कि हमने अच्छी और जल्दी कूड़े का निस्तारण किया।
नालों की साफ सफाई पर फोकस किया, एसटीपी से पानी साफ किया
देवी दयाल के मुताबिक नालों की साफ सफाई पर भी ध्यान दिया गया। गंदे पानी को एसटीपी तक ले जाया गया जहां पानी साफ किया गया। गंगा में गिरने वाले नालों को बन्द किया गया। शहरों के बीचों बीच जो नाले है उन्हें लगातार साफ किया गया। जिसका असर अब रैंकिंग में देखने को मिला है।
लोगों को जागरूक किया और दीवारों पर स्लोगन लिखे गए
देवीदयाल के मुताबिक लोगों को जागरूक करने के लिए हमने दीवारों पर स्लोगन लिखवाए। शहरी इलाके के साथ साथ ग्रामीण इलाकों पर भी हमने फोकस किया। जिससे लोग जागरूक हुए और साफ सफाई में मदद भी की।
80 से 90 प्रतिशत सही फीडबैक आया
देवी दयाल के मुताबिक शहरी विकास मंत्रालय दिल्ली से टीम आयी थी। जिसने शहर के अलग अलग हिस्सों में सैकड़ों लोगों से बात की। जिसमे शहर की साफ सफाई की व्यवस्था से संबंधित लोगों से सवाल पूछे गए थे। लोगों ने अच्छा फीडबैक दिया जिसके नतीजा हम बेहतर कर पाए।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…