नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव तय समय पर होना लगभग तय है। पहले कहा जा रहा था कि कोरोना के चलते चुनाव टल सकता है। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, सितंबर के तीसरे हफ्ते में तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गुरुवार को एक कार्यक्रम में सितंबर में तारीखों के ऐलान होने का जिक्र किया। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 सितंबर को खत्म हो जाएगा।
राज्य की 243 सीटों पर मतदान तीन चरणों में हो सकता है। कोरोना संक्रमितों के लिए चुनाव आयोग अलग बूथ बनाने की भी तैयारी कर रहा है। चुनाव आयोग सोमवार को बिहार के सभी डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेगा। इस दौरान चुनाव के लिए जारी की जाने वाली गाइडलाइंस पर चर्चा होगी।
उधर, राज्य में शुक्रवार दोपहर तक कोरोना के मामले 1.15 लाख से ज्यादा हो गए हैं। वहीं, 574 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।
नीतीश ने कहा- मंत्री जी आप तो अगस्त तक ही काम कर पाएंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यक्रम में गुरुवार को कहा, ‘ चुनाव की तारीखों का ऐलान सितंबर में हो जाएगा। मंत्रीजी, आप तो अगस्त तक ही काम कर पाएंगे। मंत्रीजी आप तो चुनाव के मैदान में रहिएगा। अगले माह से सारा काम तो सचिव को ही संभालना है।
50% बूथ बढ़ाए जा सकते हैं
पीपीई किट पहनेंगे मतदानकर्मी
कोरोना संक्रमितों के लिए अलग बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों पर मतदानकर्मी पीपीई किट पहनकर तैनात रहेंगे। मतदान के समय मतदाता ईवीएम को छू न सके इसके लिए भी व्यवस्था की जा सकती है। मतदानकर्मी ट्रांसपैरेंट प्लास्टिक सीट के पीछे रहेंगे। मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…