नई दिल्ली। ऑनलाइन चेस ओलिंपियाड 2020 आज से शुरू हो रहा है। कुल तीन ग्रुप बनाए गए हैं। भारत को पूल ए में रखा गया है। विदित एस गुजराती को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। वे पहली बार यह जिम्मा संभालेंगे। भारतीय टीम की तमाम उम्मीदें मुख्य तौर पर पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद पर टिकी हैं।
ये है भारतीय टीम
विश्वनाथन आनंद, पी हरिकृष्णा, विदित एस गुजराती (कप्तान), कोनेरू हम्पी, डी हरिका, आर प्राग्ननद्धा और निहाल सरीन। भारत को अगर इस टूर्नामेंट में जीत हासिल करनी है तो उसे चीन, रूस और अमेरिका को हराना होगा। विश्वनाथन आनंद और कोनेरू हम्पी के होते हुए यह मेडल हासिल भी किया जा सकता है।
आसान नहीं है पूल
भारत को पूल ए में रखा गया है। इसमें चीन, जॉर्जिया, वियतनाम, जर्मनी, ईरान, इंडोनेशिया, उज्बेकिस्तान, मंगोलिया और जिम्बॉव्बे भी हैं। हालांकि, आनंद और उनके साथियों को सबसे कड़ी टक्कर चीन से ही मिलने वाली है। भारत के लिए यह टूर्नामेंट अहम है। मई में हुए नेशन्स कप में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। भारत इसमें पांचवे स्थान पर रहा था।
कैसा है स्ट्रक्चर
ऑनलाइन चेस ओलिंपियाड 2020 में तीन पूल हैं। हर देश की टीम में 6 प्लेयर्स होंगे। इनमें दो महिला खिलाड़ियों का होना जरूरी है। इनमें से भी एक महिला और एक पुरुष खिलाड़ी की उम्र 20 साल से कम होनी चाहिए। हर पूल की टॉप तीन टीमें नॉकआउट दौर में पहुंचेंगी।
ऑनलाइन चैम्पियनशिप आसान नहीं
मीडिया से बातचीत में टीम के कप्तान विदित ने कहा- मैच के दिन आपका प्रदर्शन कैसा रहता है? यह सबसे जरूरी सवाल है। हमारे पास बैलेंस्ड टीम है। हरिकृष्णा ने कहा- हमारे पास मजबूत टीम है। लेकिन, ऑनलाइन खेलने में कई रिस्क भी होते हैं। मसलन, कभी आपका माउस स्लिप हो सकता या फिर इंटरनेट कनेक्शन कट सकता है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…