श्रीशैलम। तेलंगाना के श्रीशैलम के हाइड्रो पावर प्लांट में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो सहायक अभियंता भी शामिल हैं, जबकि तीन लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं। एनडीआरएफ और दमकल कर्मियों की टीम बचाव कार्य में लगी हुई। राज्य सरकार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अपने दो मंत्रियों को मौके पर भेजा है। दुर्घटना की जांच सीआईडी के एडिशनल डीजीपी गोविंद सिंह को सौंपी गई है।
इस हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की है। वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताते हुए कहा कि इस घड़ी में मेरे विचार मृतक के परिवार वालों के साथ हैं। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। इस भयावह हादसे में उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्लांट में आग लगने की घटना में जानमाल के नुकसान से मन परेशान है।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख जताते हुए कहा कि इस हादसे के कारण और जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर गहरी पीड़ा हुई है। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। जल्द से जल्द घायलों के ठीक होने की कामना भी करता हूं।
सांसद कीर्ति सोलंकी ने भी गहरा दुख जताते हुए कहा कि तेलंगाना-आंध्र प्रदेश सीमा पर जमीन के अंदर बने श्रीसैलम हाइड्रो पावर प्लांट में आग लगने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। इस दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं एवं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…