Categories: Lead News

तेलंगाना के बिजली उत्पादन केंद्र में आग, 9 लोगों की मौत, मोदी, कोविंद ने जताया दुख

श्रीशैलम। तेलंगाना के श्रीशैलम के हाइड्रो पावर प्लांट में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो सहायक अभियंता भी शामिल हैं, जबकि तीन लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं। एनडीआरएफ और दमकल कर्मियों की टीम बचाव कार्य में लगी हुई। राज्य सरकार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अपने दो मंत्रियों को मौके पर भेजा है। दुर्घटना की जांच सीआईडी ​​के एडिशनल डीजीपी गोविंद सिंह को सौंपी गई है।

श्रीशैलम के जिस पॉवर प्लांट में हादसा हुआ है, उसका क्षेत्र तेलंगाना में है। श्रीसैलम लेफ्ट बैंक पावर स्टेशन कृष्णा नदी पर तेलंगाना की तरफ स्थित है। इसी राज्य बिजली उत्पादन केंद्र में कल देर रात भीषण आग लग गई। घटना के समय केन्द्र में 17 लोग कार्यरत थे। आग लगते ही आठ लोग सुरंग मार्ग से बाहर आ गये लेकिन नौ लोग फंस गये। यहां से निकलने के लिए एक मात्र सुरंग मार्ग ही है। घटना की जानकारी मिलते ही एतमाकुर फायर स्टेशन, कुरनूल से दमकलकर्मी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी और आग बुझाने व बचाव कार्य शुरू कर दिया।
धुएं की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दमकलकर्मियों को मुश्किल हुई लेकिन अब तक छह लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मृतकों में एई सुन्दर राव, एई उजमा फातिमा बेगम और मोहन की पहचान हो चुकी है। बिजली उत्पादन केन्द्र के असिस्टेंट इंजीनियर सुन्दर राव का शव तीसरी मंजिल से बरामद हुआ है। शेष शवों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। घटना में बचे लोगों में छह की हालत गंभीर बनी हुई है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर तेलंगाना के दो मंत्री जगदीश रेड्डी और टीएस गेनको सीएमडी प्रभाकर राव घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और बचाव कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मंत्री जगदीश रेड्डी ने कहा कि श्रीशैलम लेफ्ट पावर हाउस में आग की घटना बहुत दुखद है। दुर्घटना में चार पैनल्स ध्वस्त हो गये हैं। लापता कर्मचारियों के लिए तलाशी अभियान जारी है घटना का सही कारण अभी पता नहीं चल सका है।

इस हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की है। वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताते हुए कहा कि इस घड़ी में मेरे विचार मृतक के परिवार वालों के साथ हैं। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। इस भयावह हादसे में उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्लांट में आग लगने की घटना में जानमाल के नुकसान से मन परेशान है।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख जताते हुए कहा कि इस हादसे के कारण और जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर गहरी पीड़ा हुई है। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। जल्द से जल्द घायलों के ठीक होने की कामना भी करता हूं।

सांसद कीर्ति सोलंकी ने भी गहरा दुख जताते हुए कहा कि तेलंगाना-आंध्र प्रदेश सीमा पर जमीन के अंदर बने श्रीसैलम हाइड्रो पावर प्लांट में आग लगने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। इस दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं एवं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago