Categories: खेल

बुनियादी व्यायाम के साथ राष्ट्रीय शिविर शुरू, आने वाले दिनों में कौशल विकास पर ध्यान: कोच

नयी दिल्ली। कोविड-19 से जूझ रहे छह खिलाड़ियों के झटके से उबरने की कोशिश कर रहे पुरुष हॉकी कोर समूह ने बुनियादी व्यायाम के साथ राष्ट्रीय शिविर को फिर से शुरू कर दिया है जो अगले कुछ हफ्तों में कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने शनिवार को कहा कि कप्तान मनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, वरुण कुमार, कृष्ण बहादुर पाठक और मनदीप सिंह को 10 से 12 अगस्त के बीच जांच में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। उन्हें बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पांच खिलाड़ी इस बीमारी से उबर गये है लेकिन सुरेंद्र को हाथ में सूजन के बाद फिर से गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अन्य पाँचों को अपने साथियों के साथ जुड़ने से पहले कुछ और समय के लिए पृथकवास में रहना होगा। कोर समूह के अन्य खिलाड़ियों ने एरोबिक व्यायाम पर ध्यान देने के साथ बुधवार से बुनियादी खेल गतिविधियां शुरू कीं। हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में रीड ने कहा, ‘‘ हम अगले कुछ हफ्तों में प्रत्येक खिलाड़ी की विकास योजना पर काम करेंगे और कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे। अभी हम उनके एरोबिक में सुधार कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की गतिविधियां और फैसलों से तय होगा कि वे अगले साल तोक्यो ओलंपिक में कैसा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा मैंने खिलाड़ियों को याद दिलाया कि हमारी हर गतिविधि और निर्णय क्षमता हमें अपने ओलंपिक लक्ष्य के करीब पहुंचने में मदद करेगी या इससे दूर ले जाएगी।

मैंने उन्हें इस यात्रा में अगले कुछ महीनों के महत्व के बारे में बताया।’’ इस 56 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय शिविर से जुड़ने के बाद अनिवार्य रूप से दो सप्ताह की पृथकवास अवधि के दौरान खिलाड़ियों को देश के ओलंपिक इतिहास को जानकर अपने ओलंपिक लक्ष्य को फिर से हासिल करने का काम सौंपा गया था।

मुख्य कोच ने कहा पिछले दो सप्ताह के दौरान, हमने समय का उपयोग भारत के असाधारण ओलंपिक इतिहास के बारे में जानने के लिए किया।’’ बेंगलुरु में राष्ट्रीय शिविर में फिलहाल 33 पुरुष और 24 महिला खिलाड़ी हैं। इस शिविर के 30 सितंबर तक चलने की उम्मीद है।

admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

5 hours ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

5 hours ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

5 hours ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

5 hours ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

6 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

6 hours ago