Categories: मनोरंजन

एक्शन और ड्रामा से भरपूर है ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म ‘खाली पीली’ का टीजर

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म ‘खाली पीली’ का टीजर सोमवार को रिलीज हो गया। फिल्म का टीजर एक्शन और ड्रामा से भरपूर है। पिछले काफी समय से फिल्म चर्चा में थी। टीजर की शुरुआत एक पुलिसवाले की घोषणा के साथ होती है जो वॉकी टॉकी पर बता रहा है कि एक लड़का और लड़की टैक्सी में भाग भागे हैं।
इसके बाद टपोरी अंदाज में ईशान खट्टर की एंट्री होती है और फिर अनन्या पांडे की भी एंट्री होती है। दोनों पुलिसवालों से बचकर भाग रहे हैं। ट्रेलर में डायलॉग भी सुनने को मिलता है, जिसमें क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ से जुड़ी फनी लाइन शामिल है। इस फिल्म में पहली बार ईशान और अनन्या एक साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में जयदीप अहलावत भी होंगे। फिल्म ‘खाली पीली’ मकबूल खान द्वारा निर्देशित है, जबकि फिल्म को अली अब्बास जफर, हिमांशु किशन मेहरा और जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है।
अभिनेता ईशान खट्टर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के टीजर को शेयर कर लिखा-‘शानो की बस्ती में आ रेला है एक डेढ़ शाना! चल अब बत्ती बुझा और देख खाली पीली का गरमा गरम टीजर।’
अभिनेत्री अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर कर लिखा-‘चले तो तीखी छुरी, फटे तो धमाका, बोले तो बवाल है यह लड़की। बचके रहना नहीं तो खाली-पीली लफड़ा हो जाएगा।’
निर्देशक मकबूल खान ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर कर लिखा-‘पब्लिक आ गई है एक मैड राइड, सीट बेल्ट लगा ले, वरना खाली-पीली हेंडल करना भारी पड़ेगा।’
टीजर में ईशान खटर को पांडे के साथ टैक्सी में नकदी और कुछ गहने के साथ भागते हुए देखा जाता है। जहां टीजर में ईशान को एक आरोपी के रूप में पेश किया गया है, वहीं अनन्या को एक डांसर के रूप में पेश किया गया है। हालांकि टीजर में पीछा करने का कारण सामने नहीं आया है। अनन्या ने ईशान से टैक्सी में उनकी कार्य योजना के बारे में पूछती है।
फिल्म ‘खाली पीली’ पिछले साल सितंबर में फ्लोर पर आई थी और इसी साल 12 जून को रिलीज होने वाली थी। कोरोना के कारण थिएटर बंद है और इस वह वजह से फिल्म रिलीज नहीं हुई। फिल्म की नई रिलीज डेट की अभी तक घोषिणा नहीं किया गया है।
‘खाली पीली’ अनन्या पांडे और इशान खट्टर की तीसरी फिल्म है। ईशान इससे पहले फिल्म ‘धड़क’ और ईरान के डायरेक्टर माजिद मजीदी के साथ फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ में काम कर चुके हैं, वही अनन्या पांडे भी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2’ और ‘पति, पत्नी और वो’ में काम कर चुकी है।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

8 hours ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

8 hours ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

8 hours ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

8 hours ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

8 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

8 hours ago