लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। हसनगंज क्षेत्र के डालीगंज में करीब दस बजे कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास को कुछ लोगों ने गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
माना जा रहा है कि कबीर मठ में शादी की बुकिंग कराने आए लोगों ने धीरेंद्र दास (50) को गोली मारी है। फिलहाल धीरेंद्र दास सुरक्षित हैं। 2015 में भी बरात घर के इसी प्रशासनिक अधिकारी पर गोली चलाई गई थी। जांच में अन्दरूनी मामला निकला कर सामने आया था।
इस हमले में मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेन्द्र दास के शिष्य शांति दास की तहरीर पर तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर पुलिस भी सीसी कैमरे में कैद संदिग्धों की तलाश में दबिश दे रही है।
एडीशनल डीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र नाथ दास बरात घर की बुकिंग का काम भी करते हैं। आज कोई बुकिंग कराने वाले ग्राहक से कुछ विवाद की स्थिति में उनको गोली लगी है। उनका ट्रामा सेंटर में इलाज कराया जा रहा है, जहां पर उनकी स्थिति सुरक्षित बताई जा रही है।
एडीसीपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, हमले का कारण पता लगाया जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हम लोग इस मामले की पड़ताल में लगे हुए हैं। वहां के सीसीटीवी फुटेज के साथ आसपास से भी जानकारी एकत्र की जा रही है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…