Categories: मनोरंजन

पुण्यतिथि विशेष: 50 साल उम्र में बॉलीवुड में कदम रखने वाले पहले अभिनेता थे एके हंगल

फिल्म शोले का एक मशहूर डायलॉग ‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई’ आज भी लोगों की जहन में है और इसी के साथ जहन में आता है एक चेहरा एके हंगल का। एके हंगल 26 अगस्त 2012 को दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनकी आज 8वीं डेथ एनिवर्सरी है। वह बॉलीवुड के ऐसे कलाकार थे, जो आज भी दर्शकों के दिलों मे जीवित है।
एके हंगल का जन्म 1 फरवरी 1914 को  सियालकोट, पंजाब में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है। उनका पूरा नाम अवतार किशन हंगल था। वे मुख्य रूप से कश्मीरी पंडित थे और उन्होंने अपना ज्यादातर बचपन पेशावर में गुजारा था। भारत को आजादी दिलाने में हंगल का भी काफी योगदान रहा है। 1949 में एके हंगल मुंबई आ गए। मुंबई आने के बाद वे रंगमंच की दुनिया से जुड़े रहे और फिर फिल्मों की ओर रुख किया।
उन्होंने 1966 में आई फिल्म ‘तीसरी कसम’ से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उस समय हंगल की उम्र 50 साल थी। हंगल बॉलीवुड में सबसे अधिक उम्र में कदम रखने वाले पहले अभिनेता थे। उनके बारे मे कहा जाता था कि यह बॉलीवुड का वह अभिनेता है जो बूढ़ा ही पैदा हुआ। फिल्मों में वह अक्सर मुख्य किरदार के करीबी के रूप में ही नजर आए है। हंगल को चरित्र अभिनेता भी कहा जाता था। फिल्म शोले में लोग उनके अभिनय को भुलाए नहीं भूलते। वहीं फिल्म शौकीन में उनकी रंग मिजाजी वाला किरदार काबिल-ए-तारीफ है।
एके हंगल ने नमक हराम, शौकीन, शोले, अवतार, अर्जुन, आंधी, तपस्या, कोरा कागज, बावर्ची, छुपा रुस्तम, चितचोर, बालिका वधू और गुड्डी जैसी कई फिल्मों में शानदार भूमिकाएं निभाई है। अपने पूरे फिल्मी करियर में हंगल ने 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। दर्शकों का उनका हर किरदार चाहे वह शोले के इमाम काका का हो या खुद्दार के रहीम चाचा या फिर नरम गरम के मास्टरजी का दर्शकों ने हर रूप में उन्हें सराहा और पसंद किया।
इनके बावजूद हंगल का अंतिम समय आर्थिक संकट में गुजरा। हालांकि इलाज के लिए फिल्मी सितारों ने आर्थिक रूप से उनकी मदद भी की थी। एके हंगल फिल्मों के साथ-साथ थियेटर और टेलीविजन की दुनिया में भी काफी सक्रिय थे। साल 2006 में भारत सरकार ने फिल्मों में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया। एके हंगल का 26 अगस्त, 2012 को 98 साल की उम्र में निधन हो गया।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

8 hours ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

8 hours ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

9 hours ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

9 hours ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

9 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

9 hours ago