Categories: मनोरंजन

फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ के लिए तापसी पन्नू की तैयारी शुरू, ले रही हैं संतुलित डाइट

अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ लंबे समय से चर्चा में है। तापसी पन्नू की यह फिल्म स्पोर्ट्स पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग इसी साल मार्च में शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण ये संभव नहीं हो पाया। वहीं अब निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरू करने की घोषणा की है। पिछले साल फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था।
पोस्टर में गुजराती लुक में तापसी रेत से भरे हुए खेल के मैदान में दौड़ती हुई नजर आ रही थी। फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ में तापसी पन्नू गुजराती एथलीट की भूमिका में नजर आएंगी। तापसी इन दिनों संतुलित डाइट ले रही हैं, ताकि वह एथलीट की तरह नजर आए। अभिनेत्री ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा-‘रश्मि रॉकेट’ के लिए तैयारी करना अच्छा लग रहा है। अपने दिन की शुरुआत ढेर सारे कार्बोहाइड्रेट वाले नाश्ते के साथ कर रही हूं। डायटीशियन मुनमुन गेनिरवाल ने कहा है कि एथलेटिक बॉडी पाने के लिए केवल प्रोटीन लेना काफी नहीं है, बल्कि सही संतुलन रखना महत्वपूर्ण है। मेरी प्लेट में शकरकंद की टिक्कियां हैं, उच्च-काबोर्हाइड्रेट के कारण इन्हें खाने की सलाह मुनमुन ने दी है और मैं इसके बढ़िया स्वाद के कारण इसे खाने की सलाह देती हूं।’
फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ को आदर्श खुराना निर्देशित करेंगे। फिल्म की कहानी एक गुजराती लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। उसकी रन गति को उसके गांव के लोगों द्वारा ‘रॉकेट’ की उपाधि दे गई है। इस फिल्म की शूटिंग कच्छ के रण, दिल्ली, मुंबई और मसूरी के कई इलाकों में होगी।
फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ आकाश खुराना द्वारा निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंडाडिया द्वारा निर्मित है। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज प्रस्तुत करेगी। इस फिल्म की पटकथा अनिरुद्ध गुहा ने लिखा है। ‘रश्‍मी रॉकेट’ गुजरात के कच्‍छ की तेज धावक रश्मि पर आधारित फिल्‍म है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्म जगत में अपने दमदार अभिनय और बेबाक बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। तापसी पन्नू की कई फिल्में कतार में हैं, जिसमें भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिठू, रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म हसीन दिलरुबा, लूप लपेटा आदि शामिल हैं।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

1 hour ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

1 hour ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

1 hour ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

1 hour ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

2 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

2 hours ago