लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ से विधायक मुख्तारी अंसारी और उसके गिरोह पर कार्रवाई जारी है। गुरुवार को लखनऊ के डालीबाग कॉलोनी में मुख्तार के अवैध कब्जे वाली बिल्डिंग को गिरा दिया गया। एलडीए, प्रशासन और पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू की तो कुछ लोगों ने विरोध जताया। नोकझोंक बढ़ती, इससे पहले ही पुलिस ने लोगों को मौके से खदेड़ दिया।
20 से ज्यादा जेसीबी मौके पर
विधायक मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे को खाली कराने के लिए सुबह 7 बजे टीम डालीबाग पहुंच गई। इस दौरान 20 से ज्यादा जेसीबी मशीनों को भवन को गिराने में लगाया गया है। सबसे पहले टीम ने दो टावर के मैन गेट का ताला तोड़कर उसको जमींदोज किया।
टावर किसका, पुलिस टीम नहीं बता रही
गेट का ताला तोड़कर और वहां बने निर्माण से सामान निकाल कर पुलिस ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा टावर के मकान में कोई रह नहीं रहा था। लेकिन कुछ सामान रखा था, जिसे टीम ने उठाकर घर के बाहर फेंक दिया। टावर किसका है? किसने बनवाया था? यह जानकारी अभी नहीं दी गई है।
कब्जा कर बनाई गई बिल्डिंग
सूत्रों के मुताबिक, यह सम्पत्ति पहले किसी महिला राबिया के नाम पर थी। उसके बाद मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों अब्बास और उमर अंसारी के नाम ट्रांसफर कर दी गई। शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर बनाई गई दो मंजिला इमारत के खिलाफ एलडीए संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने 11 अगस्त को ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया था।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…