Categories: खेल

अमेरिका में अश्वेत को गोली मारे जाने की घटना पर ओसाका दुखी, सेमीफाइनल से हटीं

विस्कॉन्सिन। अमेरिका के विस्कॉन्सिन में अश्वेत जैकब ब्लेक को पुलिसकर्मियों द्वारा गोली मारने की घटना के बाद से लोगों में गुस्सा है। इस घटना से खफा वर्ल्ड नंबर-10 टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका न्यूयॉर्क में हो रहे वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हट गईं। उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी। इसके बाद टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर्स ने भी गुरुवार को होने वाले सभी मुकाबले टाल दिए।

ऑर्गेनाइजर्स ने एक बयान जारी कर कहा कि विस्कॉन्सिन में अश्वेत जैकब को गोली मारने की घटना का हर तरफ विरोध हो रहा है। इसलिए हमने शुक्रवार तक टूर्नामेंट टाल दिया।

मैंने सही दिशा में कदम उठाया: ओसाका

टूर्नामेंट से हटने के बाद ओसाका ने लिखा कि पुलिस के हाथों अश्वेतों का नरसंहार मुझे बीमार कर रहा है। मैं जानती हूं कि मेरे टेनिस नहीं खेलने से बहुत कुछ नहीं बदल जाएगा। लेकिन एक खिलाड़ी होने के नाते अगर मेरे ऐसा करने से बहस शुरू होती है, तो मैं इसे सही दिशा में उठाया गया कदम मानूंगी।

अश्वेतों के खिलाफ इस तरह की ज्यादती रूकनी चाहिए: ओसाका

उन्होंने आगे लिखा- एक अश्वेत महिला होने के नाते मैंने महसूस किया कि मुझे टेनिस खेलते हुए देखने से ज्यादा जरूरी ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर फौरन ध्यान देना होगा। एक एथलीट होने से पहले, मैं अश्वेत महिला हूं। हर रोज इस तरह के मामले को लेकर ट्विटर पर नया हैशटैग सामने आ जाता है। मैं इन सबसे थक चुकी हूं। आखिर यह कब रूकेगा?

जैकब को बीते रविवार को पुलिसकर्मियों ने गोली मारी थी

अमेरिका के विस्कॉन्सिन शहर के केनोशा इलाके में बीते रविवार को दो पुलिसकर्मियों ने 29 साल के जैकब ब्लेक को उसके बच्चों के सामने पीठ पर सात गोलियां मारी थीं। इसके बाद से ही वह अस्पताल में भर्ती है। जैकब के समर्थन में और दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए अमेरिका के कई शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं।

केनोशा में फायरिंग के दौरान दो लोगों की मौत

केनोशा में प्रदर्शन के दौरान बुधवार को हालात बिगड़ गए। प्रदर्शनकारियों के बीच एक शख्स बंदूक लेकर घुस गया और फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

विस्कॉन्सिन में मंगलवार को इमरजेंसी की घोषणा की गई

इससे पहले, विस्कॉन्सिन के गवर्नर टोनी एवर्स ने मंगलवार को इमरजेंसी की घोषणा भी कर दी थी। उन्होंने शहर में नेशनल गार्ड की संख्या और बढ़ाने का आदेश दिया है। प्रदर्शनकारियों ने 2 दिन पहले सिटी सेंटर को आग के हवाले कर दिया था। कई शोरूम और गाड़ियों में भी आगजनी भी की थी। न्यूयॉर्क, सिएटल और मिनेपोलिस में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। एक लाख की आबादी वाले केनोशा में 12%अश्वेत, 67% श्वेत हैं।

जैकब अपाहिज हो सकता है
जैकब के पिता सीनियर जैकब ब्लेक ने मंगलवार को कहा था कि मेरे बेटे जैकब के शरीर में कमर से नीचे के हिस्से ने काम करना बंद कर दिया है। उसकी सर्जरी की गई है। डॉक्टर्स ने कहा है कि अगर वो दोबारा चल पाया तो चमत्कार होगा। पुलिस ने मेरे बेटे की निर्मम हत्या करने की कोशिश की। उन लोगों ने (पुलिस ने) उसे सात गोलियां मारीं जैसे कि उसके होने का कोई मतलब नहीं है। मेरे बेटे की जान की कीमत है, क्योंकि वह भी एक इंसान है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago