Categories: क्राइम

बारिश में गिरा कच्चा मकान, महिला की मौत, प्रधान प्रतिनिधि ने वसूले थे 5 हजार, लेकिन…

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार रात एक कच्चा मकान ढह गया। जिसके मलबे के नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे घायल हो गए। मामला मांट ब्लॉक के जगरूपा गांव का है। हादसे के बाद पुलिस को सूचना देने के बावजूद शव पूरी रात गांव में ही पड़ा रहा।

सुबह पहुंचे एसडीएम ने पीड़ित परिवार को आपदा कोष से चार लाख रुपए दिलाने का आश्वासन दिया है। लेकिन इस हादसे से सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही की पोल भी खुली है। महिला को सरकारी आवास दिलाने के लिए प्रधान प्रतिनिधि ने पांच हजार रुपए की रिश्वत ली थी। जिसका ऑडियो भी सामने आया है।। एसडीएम ने आरोपों की जांच का भी भरोसा दिया है।

मकान की छत ढही।

 

भूमिहीन है परिवार, बारिश में ढहा मकान

ग्राम पंचायत सिकंदरपुर के मजरा नगला जगरूपा निवासी ललितेश भूमिहीन है। परिवार के भरण पोषण का एकमात्र सहारा मजदूरी है। परिवार में पत्नी मीना (33 साल), एक बेटी और दो बेटा हैं। रविवार रात ललितेश का कच्चा जर्जर मकान बारिश की वजह से भरभराकर गिर गया। मलबे के नीचे पत्नी मीना व उसके तीनों बच्चे दब गए। हादसे की जानकारी होने पर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाकर चारों को बाहर निकाला। लेकिन मीना की मौत हो चुकी थी। तीनों बच्चों को घायलावस्था में बाहर निकाला गया।

ललितेश मेहनत मजदूरी कर परिवार का पेट भरता है।

 

मृतक की सास ने रिश्वतखोरी का आरोप, प्रधान प्रतिनिधि ने स्वीकारा

रात अधिक होने के चलते बच्चों का घर पर ही इलाज किया गया। उधर हादसे के बाद ग्रामीण मीना के शव को लेकर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। लेकिन थाने पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें गांव में ही शव ले जाने की बात कही। जिस पर ग्रामीण महिला मीना के शव को उसके घर पर ही ले आए। सारी रात मीना का शव घर पर ही रहा।

सुबह होते होते गांव में लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गयी। जिसपर प्रधान प्रतिनिधि भी हादसा स्थल पर पहुंच गया। मृतका की सास ने बताया कि मकान पुराना था और 5 हजार रुपए प्रधान प्रतिनिधि ने लिए थे। जिसके बाद भी लगातार उसको आश्वासन ही मिल रहा थे और अब यह हादसा हो गया। वहीं, प्रधान प्रतिनिधि शशि कुमार का कहना है कि उसने एडाओ प्रेमपाल को आवास पास कराने के लिए 5 हजार रुपए दिए थे।

प्रधान प्रतिनिधि शशि कुमार।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago