उप्र ने अब 60 लाख से अधिक कोरोना जांच का बनाया रिकॉर्ड

लखनऊ। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जांच संख्या में लगातार इजाफा करने वाले उत्तर प्रदेश ने अब अपने खाते एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यूपी 60 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। प्रदेश ने बीते चौबीस घंटे में एक बार फिर एक लाख से अधिक जांच कर यह रिकार्ड बनाया है।
प्रदेश सरकार के मुताबिक बुधवार को विभिन्न प्रयोगशालाओं में कुल 1,36,803 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इसको शामिल करते हुए राज्य में कुल जांच का आंकड़ा 60 लाख पार कर गया है। प्रदेश में अब तक 60,50,449 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है। यूपी कोरोना टेस्टिंग के मामले में लगातार अव्वल बना हुआ है। प्रदेश ने 31 अगस्त को ही 56 लाख की जांच का आंकड़ा पार किया था और अब 60 लाख के पार पहुंच गया है। इस उपलब्धि के पीछे योगी सरकार का प्रयोगशालाओं की संख्या में लगातार इजाफा करना है।
कोरोना की जांच को सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ही प्रदेश में 13 नयी बायोसेफ्टी सेकेण्ड जेनरेशन (बीएसएल-2) प्रयोगशालाओं का शुभारम्भ किया। इनमें से 10 प्रयोगशालाएं विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेजों में और 03 प्रयोगशालाएं निजी मेडिकल कॉलेजों में स्थापित की गई हैं। इन प्रयोगशालाओं में प्रतिदिन लगभग 05 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं।
दरअसल कोरोना की तेजी से जांच के मकसद से सरकार ने पहले चरण में सभी पुराने मेडिकल काॅलेजों में एक-एक प्रयोगशाला स्थापित करायी। फिर सोमवार को 10 अन्य राजकीय मेडिकल काॅलेजों में प्रयोगशालाएं स्थापित होने के बाद सभी मण्डल मुख्यालयों में लैब स्थापना का कार्य सम्पन्न हो गया है। अब प्रत्येक जनपद में आरटीपीसीआर की बीएसएल-2 प्रयोगशालाएं स्थापित करने की तैयारी है। खास बात है कि यह प्रयोगशालाएं कोविड-19 सहित सभी वेक्टर जनित रोगों से लड़ने में सहायक होंगी।
निकट भविष्य में प्रदेश के राजकीय क्षेत्र में तीन बीएसएल-03 लैब-मेडिकल काॅलेज शाहजहांपुर, जीआईएमएस ग्रेटर नोएडा तथा एसएसपीएच नोएडा स्थापित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, राजकीय मेडिकल काॅलेज कन्नौज एवं गोरखपुर में भी बीएसएल-03 लैब की सुविधा का विस्तारीकरण किया जा रहा है। एमएलएन मेडिकल काॅलेज प्रयागराज में नवीन तकनीक की एक कोबास मशीन मशीन की स्थापना की कार्रवाई प्रचलित है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ. रजनीश दुबे के मुताबिक वर्तमान में राज्य में 200 से अधिक कोविड प्रयोगशालाएं संचालित हैं। इनकी वजह से राज्य कोरोना जांच के मामले में लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

8 hours ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

8 hours ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

8 hours ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

8 hours ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

8 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

8 hours ago