Categories: मनोरंजन

फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ भारत में इस साल नवंबर में होगी रिलीज

जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ भारत में अंग्रेजी के अलावा चार भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म का नया पोस्टर जारी हुआ है। फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ का ट्रेलर गुरुवार को आएगा। फि‍ल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। अब फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ भारत में नवंबर, 2020 में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म भारत में 2 अप्रैल, 2020 को रिलीज होने वाली थी।
यह जानकारी फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी। तरण आदर्श ने ट्वीट किया-‘महत्वपूर्ण…फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ को भारत में अंग्रेजी के अलावा चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। डबिंग का काम भी पूरा हो चुका है। सिनेमाघरों के फिर से खोलने के स्थिति में स्टूडियो भारत में नवंबर 2020 में रिलीज कर सकता है।’ साथ ही हैशटैग जेम्सबॉन्ड007, बॉन्ड25 और बॉन्डजेम्सबॉन्ड लगाया।
जेम्स बॉन्ड के अधिकारिक ट्विटर पर लिखा गया-‘एक मिशन पर आदमी, ‘नो टाइम टू डाई’ के नए पोस्टर को देखें, सिनेमाघरों में इस साल नवंबर में आ रहा है। गुरुवार को नया ट्रेलर आएगा।’
काफी समय पहले यूनिवर्सल पिक्चर इंडिया ने इस फिल्म का 10 भाषाओं में ट्रेलर लांच किया था। यह फिल्म पांच भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु में रिलीज की जाएगी। जेम्स बॉन्ड 007 का फिल्म का शीर्षक ‘नो टाइम टू डाई’ है। इस फिल्म से डेनियल क्रेग जेम्स बॉन्ड007 के रूप में वापस आएंगे। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे डेनियल क्रेग सबसे लंबे समय तक बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर बन गए हैं। डेनियल क्रेग पांचवीं और अंतिम बार 007 का किरदार निभाएंगे।
सबसे पहले डेनियल 2006 में आई ‘कैसिनो रॉयाल’ में जेम्स बॉन्ड के किरदार में दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्होंने ‘क्वॉन्टम ऑफ सॉलेस’, ‘स्काईफॉल’ और ‘स्पेक्टर’ में भी जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाई थी। वहीं फिल्म में ऑस्कर विजेता अभिनेता रामी मालेक एक रहस्यमय खलनायक के रूप में भी देखेंगे। ‘नो टाइम टू डाई’ जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म है। फिल्म के निर्देशक कैरी जॉजी फुकुनागा हैं।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

19 hours ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

19 hours ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

19 hours ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

19 hours ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

19 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

19 hours ago