यूपी कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड में भाजपा का परचम

लखनऊ। लगातार सफलता के रथ पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यूपी कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड में भी अपना परचम लहराने में सफल रही। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को यूपी कोआपरेटिव बैंक लि. सभापति और उप सभापति का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। मथुरा के पूर्व सांसद तेजवीर सिंह सभापति तो गोरखपुर निवासी पूर्व मुख्यमंत्री बीर बहादुर सिंह के बेटे जीतेंद्र बहादुर सिंह को उप सभापति चुना गया। इस चुनाव के साथ ही बैंक के सभी पदों पर अब भाजपा काबिज हो गई है। तय एजेंडे पर ही भाजपा संगठन ने सभापति और उप सभापति के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई। इन दोनों पदों पर इनके विरोध में किसी और ने नामांकन नहीं किया। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम बीकेटी सूर्यकांत त्रिपाठी ने इनके निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। शाहजहांपुर के बलबीर सिंह को पीसीएफ और ललितपुर के प्रदीप चैबे को लैकफेड के लिए डेलीगेट चुना गया।

 

 

उल्लेखनीय है कि यूपी कोआपरेटिव बैंक लि. के संचालक मंडल के 15 निदेशकों के पदों के लिए कुल 14 नामांकन हुए थे। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान दो नामांकन पत्र खामियों के कारण खारिज हो गए। शेष 12 प्रत्याशी जो बचे थे, वे सब गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रभारी एमएलसी विद्यासागर सोनकर ने कहा है कि पहली बार आयोग द्वारा कराए जा रहे चुनाव में पैक्स से लेकर शीर्ष समितियों के अब तक हुए सभी चुनावों में भाजपा ने इकतरफा जीत हासिल की है। उन्होंने कहा है कि भाजपा नेताओं के सहकारिता के पदों पर काबिज होने के बाद सहकारिता आंदोलन से किसानों को तेजी से जोड़ा जाएगा। किसानों को मिलने वाली सुविधाएं उन्हें मुहैया कराई जाएंगी। कोआपरेटिव बैंक के नव निर्वाचित सभापति, उपसभापति को बधाई दी है। इस जीत से भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ हेडक्वार्टर पर खुशी का माहौल दिखाई दिया। कार्यकर्ता और नेता एक दूसरे को बधाई देते नजर आये।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago