अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बिना रिश्वत दिए परिवहन विभाग में काम कराना मुमकिन नहीं है। इसकी तस्दीक बुधवार को वायरल एक वीडियो ने की है। संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में तैनात एक महिला कर्मचारी का वाहनों की फिटनेस की फाइल पास कराने के बदले 500 रुपए रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है। इस मामले को पहले आरटीओ ने दबाने की कोशिश की, लेकिन मामला तूल पकड़ने पर उन्होंने जांच का हवाला दिया है।
साक्ष्य सौंपा फिर भी कार्रवाई नहीं
दरअसल, एक शख्स अपने वाहन की फिटनेस जांच के लिए आरटीओ कार्यालय पहुंचा था। वहां उससे महिला कर्मचारी ने पांच सौ रुपए की रिश्वत ली। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया गया। पीड़ित ने वीडियो को साक्ष्य के तौर पर संभागीय परिवहन अधिकारी फरीउद्दीन को सौंपा है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
मामले की जांच होगी
जब इस मामले पर संभागीय परिवहन अधिकारी फरीउद्दीन अहमद से जब बात की गई तो उनके द्वारा मामले को पहले दबाने की कोशिश की गई। परिवहन अधिकारी ने कहा कि, फाइल के पैसे लिए जाते हैं और उसके एवज में भी आवेदक को रसीद दी जाती है। अगर आवेदक को रसीद नहीं दी गई तो इसकी जांच कराई जाएगी।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…