Categories: क्राइम

बीकेटीः लूट करके भाग रहे लुटेरों को पीआरवी ने दौड़ाकर पकड़ा

 

खनऊ। डॉयल 100 पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मियों की तत्परता दिखाते हुए कलेक्शन एजेंट से तमंचे के बल पर रुपये लूट कर भाग रहे बाइक सवार एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि उसका एक साथी भाग निकला। पुलिस का दावा है कि आरोपित अंतर्जनपदीय गैंग का शातिर लुटेरा है। पूर्व में भी वह लुट व चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।  थाना प्रभारी बीकेटी ने बताया कि इटौंजा के ग्राम भगौतापुर निवासी राजेन्द्र कुमार त्रिवेदी कलेक्शन का कार्य करते हैं। रविवार शाम राजेन्द्र सौ शैय्या अस्पताल के पास स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान से रुपये कलेक्शन कर वापस लखनऊ की ओर लौट रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर तैनात दो युवक उनके पीछे से पहुंच गए। राजेन्द्र कुछ समझ पाता इसके पहले ही बाइक सवार बदमाशों ने इशारे से उसे रोक लिया और उसके तमंचा लगा दिया। बदमाश पीडि़त से तमंचे के बल पर दो हजार रुपये लूट कर भाग निकले।

 

 

 

कुछ ही देर बाद मौके पर डॉयल 100 की गाड़ी पीवीआर-528 पहुंच गई। पीडि़त ने तैनात पुलिस कर्मियों को आप-बीती सुनाई। पुलिस कर्मियों ने पीडि़त को गाड़ी पर बैठाया और लुटेरों का पीछा करने लगे। कुछ ही देर में बदमाश मिल गए। पुलिस देख बाइक की पिछली सीट पर बैठे बदमाश ने तमंचा निकाल लिया। पुलिस कर्मियों ने बगैर समय गवांये एक को दबोच लिया जबकि उसका साथी भाग निकला। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम बाराबंकी सफेदाबाद केवाड़ी निवासी वीरेन्द्र यादव बताया है। आरोपित के कब्जे से लूटे हुए 2 हजार रुपये और कारतूस समेत तमंचा बरामद किया है। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपित शातिर किस्म का लुटेरा है। जिसका एक अंतर्जनपदीय गैंग है। आरोपित कई बार लूट और चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। महज दो माह पूर्व ही आरोपित जेल से छूटकर आया था।

 

 

बाजारखाला पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 अरेस्ट

 

लखनऊ। बाजारखाला पुलिस ने एक चोरी करने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसका चोरी करना आदत बन चुका है। पुलिस ने कई बार जेल जाने के बावजूद सुधरने का नाम न लेने वाले सरगना समेत छह आरोपियों को पकड़ा है। आरोपितों के कब्जे व उनकी निशानदेही पर एलईडी, 21000 रुपए नकद व मास्टर चाबी बरामद हुई। पुलिस का दावा है कि बरामद हुई टीवी चोरी की हैं। एसपी पश्चिम विकासचन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी बाजारखाला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुजीत कुमार दुबे, एसएसआई दयाशंकर द्विवेदी, एसआई कुलदीप तिवारी, एसआई राजेन्द्र सिंह, एसआई हरिप्रसाद उपाध्याय, एसआई पूनम सिंह, अवधेश कुमार दुबे, विजय शंकर वर्मा व अरूण कुमार यादव को चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए लगाया गया था।

 

 

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मवैया पुल के पास धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम व पता ग्राम सलवन गनपत वाली गली थाना सलवन जिला रायबरेली निवासी मुजाहिद, सेक्टर-12 सी ब्लाक मोहन भोग राजाजीपुरम थाना तालकटोरा निवासी सूरज, आयुष तिवारी, रवि सिंह, जमाल खां व विजय मिश्रा बताया। आरोपियों के पास से चोरी की पांच एलईडी, 21000 रुपए की नकदी समेत अन्य सामान मिला है। एसपी पश्चिम ने बताया कि मुजाहिद गिरोह का सरगना है। कई बार जेल जा चुका है। हाल ही में छूट कर आया था।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago