योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण का कहर जारी है। गुरुवार को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और प्रयागराज शहर दक्षिणी से विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैं डॉक्टरों के परामर्श व निर्देशों का पालन करते हुए होम आइसोलेशन में हूं। बता दें कि अब तक योगी मंत्रिमंडल के 18 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि दो की मौत हुई थी।

जुलाई 2010 में हुआ था हमला, तब की सर्जरी से मंत्री की बढ़ी टेंशन

दरअसल, 10 जुलाई 2010 को तत्कालीन बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी अपने बहादुरगंज स्थित घर से मंदिर जा रहे थे, तभी स्कूटर में रखे आरडीएक्स से रिमोट का प्रयोग करके उन पर हमला हुआ था। इस हमले में राकेश मालवीय नाम के शख्स की मौत हो गई, जबकि शहर के वरिष्ठ पत्रकार विजय प्रताप ने अस्पताल में दम तोड़ा था। इस हमले में नंदी घायल हुए थे। महीनों नंदी का अस्पताल में इलाज चला था। सर्जरी भी हुई थी।

कोरोना संक्रमित होने के बाद मंत्री नंद गोपाल को सर्जरी को लेकर स्वास्थ्य की टेंशन बढ़ गई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 2010 में आरडीएक्स हमले के बाद हुई कई सर्जरी के कारण स्थिति थोड़ा जटिल है। आपके अपार स्नेह और दुआओं से जल्द ही कोरोना को मात देकर आपके बीच हाजिर होऊंगा।

 

अब तक दो मंत्रियों की जा चुकी जान

योगी सरकार के अब तक 18 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 13 दिन पहले जय कुमार सिंह जैकी संक्रमित मिले थे। इसके अलावा बलदेव सिंह औलख, समाज कल्याण राज्यमंत्री जीएस धर्मेश पॉजिटिव आ चुके हैं। चार सितंबर को अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा और मंत्री सतीश महाना की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इससे पहले कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी संक्रमित हुए थे।

इनके अलावा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी शामिल हैं। कोरोना से होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी।

24 घंटे में 4,674 नए मरीज सामने आए तो 4,922 हुए डिस्चार्ज

प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 4,674 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि 68 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, 24 घंटे के अंदर 4,922 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। बता दें कि अब तक कोरोना 5366 मौतें हो चुकी हैं। जबकि वर्तमान में 61,300 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

5 hours ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

5 hours ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

6 hours ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

6 hours ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

6 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

6 hours ago