Categories: खास खबर

स्वागत योग्य है बाबरी मस्जिद का फैसला

डॉ. वेदप्रताप वैदिक
बाबरी मस्जिद को गिराने के बारे में अब जो फैसला आया है, उसपर तीखा विवाद छिड़ गया है। इस फैसले में सभी कारसेवकों को दोषमुक्त कर दिया गया है। कुछ मुस्लिम संगठनों के नेता कह रहे हैं कि यदि मस्जिद गिराने के लिए कोई भी दोषी नहीं है तो फिर वे गिरी कैसे? सरकार और अदालत ने अभीतक उन लोगों को पकड़ा क्यों नहीं, जो मस्जिद को ढहाने के दोषी थे?
इस फैसले को लेकर देश में सांप्रदायिक असंतोष और तनाव फैलाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। मान लें कि सीबीआई की अदालत श्री लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती- जैसे सभी आरोपियों को सजा देकर जेल भेज देती तो क्या होता? पहली बात तो यह कि इन नेताओं ने बाबरी मस्जिद के उस ढांचे को गिराया है, इसका कोई भी ठोस या खोखला-सा प्रमाण भी उपलब्ध नहीं है।
यह ठीक है कि ये लोग उस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे लेकिन इनमें से किसी ने उस ढांचे की एक ईंट भी तोड़ी हो, ऐसा किसी फोटो या वीडियो में नहीं देखा गया। इसके विपरीत इन नेताओं ने उस वक्त भीड़ को काबू करने की भरसक कोशिश की, इसके कई प्रमाण उपलब्ध हैं। आडवाणी जी ने तो सारी घटना पर काफी दुख भी प्रकट किया।
यदि अदालत इन दर्जनों नेताओं को अपराधी ठहराकर सजा दे देती तो क्या होता? यही माना जाता कि ठोस प्रमाणों के अभाव में अदालत ने मनमाना फैसला दे दिया है लेकिन सवाल यह भी है कि आखिरकार वह मस्जिद जिन्होंने गिराई, उन्हें क्यों नहीं पकड़ा गया और उन्हें सजा क्यों नहीं दी गई? क्या किसी मंदिर या मस्जिद या गिरजे को कोई यों ही गिरा सकता है? क्या उसको गिराना अपराध नहीं है?
यदि आप मानते हैं कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में यह अपराध हुआ है तो वे अपराधी कौन हैं? उन्हें पकड़ा क्यों नहीं गया? अदालत का कहना है कि सबूत बहुत कमजोर थे। नेताओं के रेकार्ड किए हुए भाषण अस्पष्ट थे। उन्हें सुनकर उनका ठीक-ठाक अर्थ समझना मुश्किल था। जो फोटो सामने रखे गए, उनमें से चेहरों को पहचाना नहीं जा सकता था। अदालत तो ठोस प्रमाणों के आधार पर फैसला करती है। यदि प्रमाण कमजोर हैं तो इसमें अदालत का क्या दोष है?
मान लें कि सीबीआई ठोस प्रमाण जुटा लेती और जैसा कि सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा है कि बाबरी मस्जिद का ध्वंस कानून का भयंकर उल्लंघन था और भाजपा के इन नेताओं को सजा हो जाती तो क्या हो जाता? क्या मस्जिद फिर खड़ी हो जाती? जो दो-ढाई हजार लोग उसी विवाद के कारण मारे गए थे, क्या वे वापस आ जाते? मंदिर-मस्जिद पर पिछले साल सर्वोच्च न्यायालय ने जो लगभग सर्वमान्य फैसला दिया है, क्या वह निरर्थक सिद्ध नहीं हो जाता?
देश में क्या हिंदू-मुस्लिम तनाव दुबारा नहीं बढ़ जाता? अभी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में जो आंदोलन-प्रदर्शन चल रहे थे, क्या उनका विरोध और ज्यादा तूल नहीं पकड़ता? यदि कुछ भाजपाई नेताओं को चार-पांच साल की सजा हो जाती तो क्या वे ऊंची अदालतों के द्वार नहीं खटखटाते? पहले ही इस मुकदमे को तय होने में 28 साल लग गए। जिन 49 लोगों पर यह मुकदमा चला था, उनमें से 17 तो इस संसार से विदा हो गए हैं।
उनमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी थे। 2009 में लिबरहान आयोग ने 900 पृष्ठों की एक रपट इस मामले पर तैयार करके दी थी। सीबीआई ने 850 गवाहों से बात करके 7000 दस्तावेजों को खंगाला था। मान लें कि वर्तमान मोदी सरकार की जगह कोई और सरकार दिल्ली में बैठी होती और वह अदालत पर दबाव डलवाकर या सच्चे-झूठे कई प्रमाण जुटाकर इन आरोपियों को कठघरे में डलवा देती तो क्या भारतीय लोकतंत्र के लिए वह शुभ होता?
यदि राम मंदिर के नेताओं को जेल हो जाती तो जरा सोचिए कि आज के भारत का हाल क्या होता? ज्यादातर नेता वरिष्ठ नागरिक हैं कुछ नेता तो एकदम किनारे पर बैठे हैं। जनता में उनके प्रति बहुत श्रद्धा है। यदि यह फैसला उनके खिलाफ जाता तो जरा सोचिए कि देश में एक नया तूफान उठ खड़ा होता या नहीं होता?
आजकल पूरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है, लद्दाख में फौजी-संकट आन खड़ा है और कश्मीर में भी काफी उहापोह है, ऐसे हालात में बुद्धिमत्ता इसी में है कि यह फैसला किसी को कैसा भी लगे, फिर भी इसका स्वागत किया जाए।
इस मौके पर एक प्रासंगिक घटना यह भी हुई कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख श्री मोहन भागवत ने एक बड़ी घोषणा कर दी। इसे मैं बड़ी घोषणा इसलिए कह रहा हूं कि अनेक हिंदू साधु-संत संगठन मांग कर रहे हैं कि मथुरा और काशी में भी मस्जिदों को हटाकर मंदिर बनाए जाएं। मोहनजी ने कह दिया है कि यह काम संघ की कार्यसूची में नहीं है।
इसी तरह उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के बारे में भी कह दिया है कि पड़ोसी देशों के हर शरणार्थी का स्वागत किया जाना चाहिए, उसका मजहब चाहे जो हो। बाबरी मस्जिद का यह फैसला अगर उल्टा आ जाता तो भारतीय लोकतंत्र और हिंदुत्व की राजनीति में जो ये स्वस्थ प्रवृत्तियां उभर रही हैं, वे काफी शिथिल पड़ जातीं।
(लेखक सुप्रसिद्ध पत्रकार और स्तंभकार हैं।)
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

2 months ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

2 months ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

2 months ago