Categories: खेल

नहीं चला राहुल, मंयक का बल्ला, पंजाब को मिली हार

अबू धाबी। मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर अपने आलराउंड खेल के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब को गुरुवार को 48 रनों से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (70 रन, 45 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के), कीरन पोलार्ड (47 रन, 20 गेंदें, 3 चौके, चार छक्के) हार्दिक पांड्या (30 रन, 11 गेंदें) की तूफानी पारियों के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 191 रन बनाए। 192 रनों के लक्ष्य के सामने पंजाब पूरे ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी।

मुंबई द्वारा रखे गए मजबूत लक्ष्य के सामने पंजाब की शुरुआत अच्छी जा रही थी। लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल लगभग 10 की औसत से रन बना रहे थे। ट्रेंट बोल्ट, जैम्स पैटिनसन और क्रुणाल पांड्या चार ओवर तक गेंदबाजी करने के बाद विकेट नहीं दिला पाए, इसलिए रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को लगाया।

बुमराह को लाना पंजाब के लिए अशुभ साबित हुआ। बुमराह ने मयंक को बोल्ड कर मुंबई को जरूरी और बड़ी सफलता दिलाई। करुण नायर (0) का निराशाजनक प्रदशर्न जारी रहा। उन्हें क्रुणाल ने बोल्ड किया।

इन दो विकेटों के जाने के बाद पंजाब की रनगति धीमी हो गई और टीम पावरप्ले में 41 रन ही बना पाई। टीम का दारोमदार अब कप्तान राहुल (17) पर था, लेकिन पंजाब के कप्तान लेग स्पिनर राहुल चहर की गेंद पर पैडल स्वीप खेलने में चूक कर बैठे और गेंद उनके स्टम्प ले उड़ी।

ग्लैन मैक्सवेल और निकोलस पूरन दोनों क्रीज पर थे और दोनों में तेजी से रन बनाने की काबिलियत है लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने उनकी राह को मुश्किल कर दिया। रोहित ने विकेट के लिए पैटिनसन की वापसी कराई और उन्होंन पूरन (44 रन, 27 गेंद, 3 चौके और 2 छक्के) को आउट कर टीम को चौथी सफलता दिलाई।

मैक्सवेल (11) काफी कोशिश करने के बाद बल्ले पर अच्छे से गेंद नहीं ले पाए। चहर की गेंद पर उनका कैच बोल्ट ने पकड़ा। यहां से पंजाब की हार पक्की दिख रही थी।

जिम्मी नीशम (7), सरफराज (7) जल्दी पवेलियन लौट लिए। कृष्णप्पा गौतम 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, पंजाब ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पिछले मैच में एक ओवर में पांच छक्के खाने वाले शेल्डन कॉटरेल ने पंजाब को क्विंटन डी कॉक (0) के रूप में पहली सफलता दिलाई। सूर्यकुमार यादव (10) को मोहम्मद शमी ने रन आउट कर दिया।

पिछले मैच में तूफानी पारी खेलने वाले ईशान किशन (28) को इस मैच में पंजाब की टीम में शामिल किए गौतम ने पवेलियन की राह दिखाई। विकेट गिरने के अलावा मुंबई की रनगित भी कुछ अच्छी नहीं थी। 13.1 ओवरो में मुंबई का स्कोर 83 रन था।

मुंबई के लिए एक राहत की बात यह थी कि कप्तान रोहित और पोलार्ड दोनों क्रीज पर मौजूद थे। रोहित ने जिम्मेदारी लेते हुए टीम के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने की ठानी और अपने शॉट्स खेलने लगे।

इस बीच उन्होंने अर्धशतक पूरा किया और फिर ज्यादा आक्रामक हो गए। शमी की गेंद पर इसी अंदाज में बड़ा शॉट खेलने गए रोहित, जिम्मी नीशाम द्वारा लपके गए।

रोहित की कमी को पोलार्ड और हार्दिक ने खलने नहीं दिया। पांड्या ने महज 11 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के मारे। पोलार्ड भी अपने चिर परिचत अंदाज में खेले।

आखिरी पांच ओवरों में मुंबई ने 89 रन पूरे किए। इन्हीं रनों के दम पर मुंबई पंजाब को मजबूत लक्ष्य देने में सफल रही।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago