पटना। चार अक्तूबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में है, जिसके पहले एनडीए में सीटों के बंटवारे की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इसके पहले बुधवार से दिल्ली व पटना में घटक दलों की बैठकों का दौर लगातार जारी है।
बुधवार को दिल्ली में एनडीए की हाई लेवल बैठक के बाद गुरुवार को पटना में बीजेपी चुनाव समिति सहित कई बैठकें हुईं। गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर भी बीजेपी व जनजा दल यूनाइटेड (JDU) की अहम बैठक हुईं। उधर, दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) से गृहमंत्री अमित शाह की बैठक हुई। बताया जाता है कि चिराग पासवान की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और अमित शाह (Amit Shah) से एक और मुलाकात आज हो सकती है।
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चार को
जानकारी के अनुसार बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चार अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली है। पहले यह बैठक शुक्रवार को ही होने वाली थी, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में मामला अभी तक नहीं सुलझ पाने के कारण इसे दो दिन के लिए आगे कर दिया गया है। इस बैठक में बीजेपी प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी। इसके बाद ही पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी। इसके पहले घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का मुद्दा सुलझा लिया जाएगा।
चिराग की शाह व नड्डा से आज भी होगी बात
सीट बंटवारे में सबसे बड़ा पेंच एलजेपी का फंसा हुआ है। एलजेपी बीते विधानसभा चुनाव की अपनी सीटों से कम पर राजी नहीं है। जबकि, बीजेपी इतना देने के लिए तैयार नहीं है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं अमित शाह एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान से लगातार संपर्क में हैं। गुरुवार को दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ चिराग पासवान की बैठक हुई। बातचीत की जानकारी तो नहीं मिल पाई है, लेकिन इतना स्पष्ट है कि
इसके पहले गुरुवार को पटना में बीजेपी व जेडीयू की अलग-अलग बैठकें हुईं। देर शाम बिहार बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और बिहार बीजेपी भूपेंद्र यादव के अलावा नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, नंदकिशोर यादव, राधामोहन सिंह, मंगल पांडेय, प्रेम कुमार सहित 17 बड़े नेता शामिल हुए।
इसके पहले बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस तथा बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले। वहां हुई एनडीए की बैठक में जेडीयू की तरफ से आरसीपी सिंह, ललन सिंह, विजय चौधरी और विजेंद्र यादव शामिल रहे।
बताया जाता है कि एनडीए की बैठक में बीजेपी व जेडीयू के बीच कुछ सीटों पर अंतिम सहमति बन गई है। अब पसंद की सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। इसपर भी चर्चा हुई। बीजेपी के दावे वाली कुछ सीटों पर जेडीयू का भी दावा है। उधर, बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम की चर्चा हुई। अब प्रत्याशियों के नाम की सूची केंद्रीय चुनाव समिति को दी जाएगी, जिसकी बैठक चार अक्टूबर को होने जा रही है।
हालांकि, बैठकों की बाबत अधिक जानकारी देने से दोनों दलों के नेताओं ने इनकार किया। बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने केवल इतना कहा कि चुनाव समिति की बैठक हुई है। उन्होंने एनडीए को एकजुट बताया। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि बातचीत के परिणाम जल्द ही सामने आ जाएंगे।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…