अपने ऊपर हुए लाठीचार्ज को जयंत चौधरी ने लाठी लहराकर बनाया किसानों के गौरव का मुद्दा

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने हाथरस कांड के बहाने नई राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर के जीआईसी मैदान में महापंचायत की। जिले में धारा 144 प्रभावी होने के बावजूद ट्रैक्टर-ट्राली, बस व अन्य वाहनों से यूपी, राजस्थान व हरियाणा के तमाम कार्यकर्ता पंचायत में शामिल हुए।

इस महापंचायत को सपा-कांग्रेस के अलावा भारतीय किसान यूनियन व 36 खाप मुखियाओं का समर्थन मिला। इस दौरान जयंत चौधरी ने अपने ऊपर हुए लाठीचार्ज को किसानों की अस्मिता व उनके गौरव से जोड़ा और मंच से लाठी लहराई। जवाब में भीड़ में शामिल कार्यकर्ताओं ने भी लाठी लहराकर उनका अभिवादन किया।

महापंचायत में जुटी भीड़।

जयंत चौधरी ने कहा- योगी सरकार में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं

रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि, भाजपा सरकार में किसानों और मजदूरों की आवाज को दबाया जा रहा है। इस सरकार में हमारी बहन-बेटी सुरक्षित नहीं हैं। हाथरस में हमारी बहन के साथ दरिंदगी के बाद हत्या हुई। हम लोग वहां पीड़ित परिवार का दुख बांटने गए तो हम पर लाठीचार्ज कराया गया। ये लोकतंत्र की हत्या नहीं तो और क्या है?

जयंत चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ संसद में कृषि बिल पास कर दिया, लेकिन इस बिल से किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला है। बिल से पहले किसानों का गन्ना भुगतान कराया जाता, जिसकी किसानों को बहुत आवश्यकता है। किसान भूखा मर रहा है। बीज खरीदने को पैसे नहीं हैं। बच्चो की पढ़ाई के लिए पैसे नहीं हैं। ऊपर से ये कृषि बिल। इससे साफ जाहिर होता है कि योगी ओर मोदी किसानों को तबाह ओर बर्बाद कर देना चाहते हैं।

मंच पर रालोद-कांग्रेस-सपा के नेता एक साथ दिखे

जयंत चौधरी के साथ मंच पर हरियाणा के कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा, सहारनपुर से कांग्रेस नेता इमरान मसूद, पूर्व मंत्री हरेंद्र मलिक, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक, बालियान खाप के चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी के अलावा रालोद के कई बड़े नेता मौजूद रहे। मंच से जयंत चौधरी ने हाथों में लाठी लेकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया।

साथ आए मगर चुनाव में गठबंधन की जरूरत नहीं

इस लोकतंत्र पंचायत को समर्थन तो सर्व दल ने दिया, लेकिन जब कांग्रेस नेता इमरान मसूद ओर दीपेंद्र हुड्डा से पूछा गया कि क्या आने वाले 2022 के चुनाव में रालोद-कांग्रेस और सपा का गठबंधन होगा तो उनका कहना था कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है, उसे किसी के साथ गठबंधन की जरूरत नहीं है।

आज हमने किसानों के हक के लिए आवाज उठाई है। साथ ही योगी सरकार में जिस तरह अपराध बढ़ रहा है और मजलूम लोगो के हक में आवाज उठाने वालों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है वो लोकतंत्र की हत्या है। इसीलिए हम आज जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हैं।

सुरक्षा व्यवस्था के रहे कड़े इंतजाम।

 

पंचायत में जमकर चले चप्पल-जूते

पंचायत में जयंत चौधरी मंच से अपने समर्थकों की भारी भीड़ देखकर उनका अभिवादन कर रहे थे। तभी मंच के नीचे बैठे समर्थकों में जमकर हाथापाई शुरू हो गयी और देखते ही देखते एक युवक ने अपना जूता निकलकर दूसरे युवक को पीटना शुरू कर दिया। पंचायत में आई भीड़ ने जमकर धक्कामुक्की करते हुए मंच के बराबर में लगे साउंड को तोड़ डाला। हालांकि जयंत चौधरी ने मंच से समर्थकों को बामुश्किल शांत किया।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

2 months ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

2 months ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

2 months ago