Categories: खास खबर

सैर पर निकले भाजपा विधायक के मामा की ताबड़-तोड़ गोलियां चलाकर हत्या

लोहियानगर के पार्क में माॅर्निंग वॉक पर निकले थे नरेश त्यागी
– स्कूटी पर सवार आए दो बदमाशों ने मारी 6 गोलियां, मौके पर मौत
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री राजपाल त्यागी के साले एवं वर्तमान में मुरादनगर के भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी की शुक्रवार तड़के बदमाशों ने ताबड़-तोड़ गोलियां चलाकर नृशंस हत्या कर दी। जिस समय यह वारदात हुई उस समय 60 वर्षीय नरेश त्यागी माॅनिंग वाॅक के लिए निकले थे लेकिन पार्क के पास पहुंचते ही उन पर बदमाशों ने गोलियाें की बोछार कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया और मौके पर एसएसपी कलानिधि नैथानी व एसपी सिटी अभिषेक वर्मा तत्काल पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। एसएसपी का कहना है कि अपराधियों की तलाश के लिए तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
नरेश त्यागी पिछले कई वर्षों से ठेकेदारी करते थे और यहां की पाॅश कालोनी लोहिया नगर में रहते थे। उनके बहनोई व उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री रह चुके राजपाल त्यागी व उनके भांजे एवं विधायक अजीत पाल त्यागी भी लोहिया नगर में रहते हैं। नरेश त्यागी शुक्रवार की सुबह को माॅर्निंग वाॅक पर निकले थे।
वह अक्सर ग्रुप के साथ माॅर्निग वाॅक पर जाते थे लेकिन आज अकेले ही घर से निकले थे। जैसे ही वह पूर्व सांसद व जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के आवास के सामने वाले पार्क के  नजदीक पहुंचे तभी स्कूटी पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उन पर ताबड़-तोड़ गालियां चला दी। गोलियां लगते ही वह नीचे गिर गए। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। नरेश त्यागी को छह गोलियां लगी हैं।
इनमें एक गोली उनके सिर में तथा बाकी छाती में लगी हैं। सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर पूरा इलाका दहल गया। आनन-फानन में लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल उन्हें यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
हत्या की सूचना मिलने पर एसएसपी कलानिधि ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया जबकि एसपी सिटी अभिषेक वर्मा, एसपी देहात नीरज जादौन समेत तमाम पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। अजीत पाल त्यागी व उनके परिजन अस्पताल पहुंच गए और उनके समर्थक भी पहुंचे।
यशोदा अस्पताल में आने वालों का तांता लगना शुरू हो गया है। एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि नरेश त्यागी के हत्यारों की तलाश में कई टीमों का गठन किया गया है और हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी गई है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
पुरानी पाॅश कालोनी है लोहिया नगर, जहां रहते हैं कई वीआईपी
आज अलसुबह जहां पर नरेश त्यागी की हत्या हुई है वह गाजियाबाद की पुरानी पाॅश कालोनी है। यहां पर जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद केसी त्यागी, पूर्व विधायक कांग्रेस नेता केके शर्मा समेत कई पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों के आवास भी हैं। अपराधियों द्वारा सरेआम हत्या को अंजाम देना सीधे-सीधे गाजियाबाद के पुलिस प्रशासन को चुनौती है। इस हत्याकांड के बाद लोहिया नगर में दहशत का माहौल है।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago