Categories: बिज़नेस

आरबीआई के फैसले का असर, बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी बैंक में तेजी

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 4% पर स्थिर रखने का फैसला लिया है। खबर के बाद बाजार में दोबारा खरीदारी लौटी है। बीएसई सेंसेक्स 295.91 अंक ऊपर 40,478.58 और निफ्टी 74.10 अंक ऊपर 11,908.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में बैंकिंग और मेटल शेयरों में शानदार खरीदारी है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 490 अंकों की बढ़त है। जबकि आईटी शेयरों में गिरावट है।

स्टॉक्स अपडेट

निफ्टी में एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। इसके अलावा एलएंडटी का शेयर भी 3% के ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि ग्रासिम का शेयर 2% नीचे कारोबार कर रहा है। इसके अलावा यूपीएल और सन फार्मा के शेयरों में भी 1-1 फीसदी की गिरावट है। सुबह बीएसई 43.58 अंक ऊपर 40,226.25 पर और निफ्टी 17.45 अंक ऊपर 11,852.05 के स्तर पर खुला था।

गुरुवार को बाजार का हाल

कल मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार शानदार खरीदारी रही। फार्मा, आईटी और बैंकिंग शेयरों ने बाजार में बढ़त को सहारा दिया। कल निफ्टी आईटी इंडेक्स में 680 अंकों की बढ़त रही थी। इसमें विप्रो का शेयर 7% से ऊपर बंद हुआ था। इसके अलावा सिप्ला का शेयर भी 5% बढ़त के साथ बंद हुआ था। अंत में बीएसई सेंसेक्स 303.72 अंक ऊपर 40,182.67 पर और निफ्टी 95.75 अंक ऊपर 11,834.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

इन 5 शेयरों पर रहेगी नजर

1. वेदांता (Vedanta) – वेदांता को डिलिस्ट करने के लिए चल रही रिवर्स बुक बिल्डिंग की प्रक्रिया का शुक्रवार को आखिरी दिन है। प्रमोटर्स की बायबैक योजना के तहत गत 4 दिनों में निवेशकों ने सिर्फ करीब 73.76 करोड़ शेयर ही ऑफर किए हैं। डिलिस्टिंग तभी सफल होगी, जब छोटे निवेशकों के पास मौजूद कुल 169.73 करोड़ शेयरों में से कम से कम 86 फीसदी या 134 करोड़ शेयर ऑफर किए जाएंगे।

2. इंफोसिस (Infosys) – देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस अमेरिका की एनालिटिक्स कंपनी ब्लू एकॉर्न आईसीआई को खरीदने जा रही है। यह सौदा 125 मिलियन डॉलर करीब 915 करोड़ रुपए में हुआ है। रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए इंफोसिस ने यह जानकारी दी है।

3 – मेजेस्को (Majesco) – मेजेस्को के बोर्ड ने 631.26 करोड़ रुपए तक की बायबैक योजना को मंजूरी दी है। बायबैक टेंडर ऑफर रूट के जरिए किया जाएगा।

4. बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल और रियल एस्टेट स्टॉक्स – आरबीआई की एमपीसी बैठक का आज आखिरी दिन है। इसमें ब्याज दरों पर निर्णय आना है।

5. एनटीपीसी (NTPC) – सरकारी कंपनी एनटीपीसी ने गुरुवार को कहा कि उसने अपने रिन्यूबल एनर्जी कारोबार के लिए एक सहायक कंपनी को शामिल किया है।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में तेजी देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.43% की बढ़त के साथ 122.05 अंक ऊपर 28,425.50 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 0.42% ऊपर 11,550.90 के स्तर पर बंद हुआ था। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.80% की बढ़त के साथ 27.38 अंक ऊपर 3,446.83 के स्तर पर बंद हुआ था।

यूरोपियन शेयर मार्केट में भी गुरुवार को बढ़त रही। ब्रिटेन के FTSE, फ्रांस के CAC, रूस के MICEX और जर्मनी का DAX इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में आज जापान के निक्केई इंडेक्स में 57.57 अंकों की गिरावट है। चीन का शंघाई कंपोजिट 1.89% की शानदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago